पटना: राष्ट्रीय कार्यसमिति की संयुक्त बैठक (Joint meeting of BJP National Working Committee) के बहाने बीजेपी ने एक तरीके से मिशन 2024 का आगाज कर दिया है. पहली बार संयुक्त राष्ट्रीय कार्यसमिति कर पार्टी ने इरादे भी जाहिर कर दिए हैं. पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) पटना पहुंचे और अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंच रहे हैं. ये दोनों नेता बिहार बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर भावी रणनीतियों पर विमर्श करेंगे. खास बात ये कि दोनों नेताओं की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात नहीं हो पाएगी, क्योंकि सीएम कोरोना संक्रमित होने के कारण होम आइसोलेशन में हैं.
ये भी पढ़ें: खेला होने वाला है क्या? BJP ने JDU की 43 सीटों को अपने 'मिशन बिहार' में नहीं दी जगह
जुबां पर नीतीश कुमार का नाम नहीं: पिछले कुछ समय से बिहार के राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि बीजेपी और जेडीयू में मतभेद (Dispute between BJP and JDU) लगातार गहराते जा रहे हैं. हालांकि दोनों दलों के बड़े नेता सबकुछ ठीक ठाक होने का दावा करते रहते हैं लेकिन इन सब के बीच शनिवार को जब बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा ने बिहार के विकास की चर्चा की तो अपने भाषण के दौरान एक बार भी नीतीश कुमार का नाम नहीं लिया. ग्राम संसद कार्यक्रम में बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पंचायतों में राशि 5 गुना बढ़ा दिया गया है. 200 करोड़ वैक्सीन देकर लोगों को सुरक्षित किया गया है और हम आज दूसरे देशों को भी मुफ्त वैक्सीन दे रहे हैं.
कोरोना से निपटने में अमेरिका से भी बेहतर काम: बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आज अमेरिका में जो वाइडन मास्क लगाकर चल रहे हैं लेकिन बिहार में इतनी बड़ी सभा में भी किसी ने मास्क नहीं लगाया है, यह नरेंद्र मोदी के प्रयास का ही नतीजा है. हालांकि कोरोना काल में बिहार ने भी बेहतर कार्य किया है, इसके बावजूद नड्डा ने सरकार के मुखिया नीतीश कुमार का जिक्र नहीं किया. अब इसको लेकर एक बार इस बात की अटकलें तेज हो गई है कि आने वाले समय में बीजेपी और जेडीयू के बीच तल्खी बढ़ सकती है. यहां यह गौर करने वाली बात है कि नड्डा की पटना में मौजूदगी के बीच जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बयान में जोर देकर कहा, 'अभी तो बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन है, अभी तक तो ठीक ही है, कहां कोई गड़बड़ी दिखाई पड़ रही है.'
ये भी पढ़ें: बोले ललन सिंह - 'अभी तो BJP और JDU का गठबंधन है ही'