पटना: कोरोना वायरस का असर सूबे के तमाम राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रम पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. सत्ताधारी बीजेपी ने तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. साथ ही राजगीर में होने वाले प्रशिक्षण शिविर को भी रद्द कर दिया गया है.
भीड़भाड़ से दूरी
भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वायरस को लेकर एहतियातन बड़ा कदम उठाते हुए तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने बताया कि तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. 31 मार्च तक पार्टी कोई भी कार्यक्रम नहीं करेगी.
प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम स्थगित
संजय मयूख ने कहा कि राजगीर में होने वाले प्रशिक्षण शिविर को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. जिस भी कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोग मौजूद होंगे वैसे कार्यक्रम स्थगित रहेंगे.
20-22 मार्च तक प्रस्तावित था कार्यक्रम
आपको बताएं कि बीजेपी की ओर से 20, 21 और 22 मार्च को प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम होने वाला था. राजगीर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी हिस्सा लेना था.