पटना: बिहार के महान योद्धा और स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह जी की जयंती (veer kunwar singh birth anniversary) को बीजेपी पूरे धूमधाम व ऐतिहासिक तरीके से मनाने वाली है. कार्यक्रम को लेकर तैयारी शरू कर दी गई है. इसका संयोजक बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू को बनाया गया है. मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक व पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में 1857 क्रांति के नायक वीर कुंवर सिंह की जयंती को भव्य तरीके से मनाया जाएगा. इसके लिए बीजेपी की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.
ये भी पढ़ेंः नीतीश के विकल्प के तौर पर नित्यानंद पर दांव लगाएगी BJP, वीर कुंवर सिंह जयंती की सफलता से तय होगा का राजनीतिक भविष्य!
कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग टीम गठितः नीरज कुमार बबलू ने कहा कि इसके अतिरिक्त उस दिन कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगें. इस कार्यक्रम को लेकर टीम का गठन किया जा चुका है. इसमें आशुतोष शंकर सिंह कार्यक्रम के सह-संयोजक, कोषाध्यक्ष विशाल प्रताप तथा सह कोषाध्यक्ष कुंदन सिंह बनाये गये हैं. उन्होंने कहा कि अगर आज हम आजाद भारत में चैन की सांस ले रहे हैं, तो उसकी वजह कुंवर सिंह जैसे वीर ही हैं. इन महापुरुषों को पूरे भारत में सम्मान मिलना आवश्यक है. बाबू कुंवर सिंह को सिर्फ बिहार तक ही नहीं बल्कि देश दुनिया में उनकी बहादुरी और संघर्ष की गाथा का प्रचार होना चाहिए.
आयोजन में सहभागिता की अपीलः बीजेपी विधायक ने कहा कि हमारे कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि देश-विदेश के लोगों में बाबू वीर कुंवर सिंह जी प्रसिद्धि फैले. नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जयंती को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रहा है. यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. कार्यक्रम को लेकर आमन्त्रण पत्र का वितरण जारी है. इस कार्यक्रम में हजारों लोगों जुटेंगे. मेरी पूरे प्रदेशवासियों से अपील है कि इस गौरव यात्रा में जरूर हिस्सा लें.
"आजादी के अमृतकाल में 1857 क्रांति के नायक वीर कुंवर सिंह की जयंती को भव्य तरीके से मनाया जाएगा. इसके लिए बीजेपी की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसके अतिरिक्त उस दिन कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगें. इस कार्यक्रम को लेकर टीम का गठन किया जा चुका है. मेरी पूरे प्रदेशवासियों से अपील है कि इस गौरवमयी शोभायात्रा में जरूर हिस्सा लें" -नीरज कुमार बबलू, बीजेपी विधायक