ETV Bharat / state

हारी हुई कांग्रेस के पास नहीं है कोई मुद्दा, इसलिए किसानों को कर रही गुमराह- BJP - paliganj

एनडीए सरकार के लाए गए नए कृषि कानून को लेकर जहां दिल्ली में पंजाब और हरियाणा के किसान इसके विरोध में कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अब भाजपा इस नए कृषि कानून को किसानों के बीच जाकर किसान सम्मेलन के जरिए समझाने की कोशिश कर रही है.

patna
किसान सम्मेलन में बीजेपी नेता
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 8:49 AM IST

पटना(बिहटा): नए कृषि कानून को लेकर भाजपा पूरे देश में किसान सम्मेलन के जरिए किसानों को नए कानून के बारे में बताने के लिए जुट गई है. इसी क्रम में राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित होटल अतुल इन और पालीगंज हाई स्कूल सभागार में भाजपा पार्टी द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया.

इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के बांकीपुर विधानसभा से विधायक नितिन नवीन, भाजपा सांसद रामकृपाल यादव और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद मौजूद रहे.

'देश की आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार थी, जो असामान्य कृषि नीति पार्टी थी. कांग्रेस के राज्य में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की. कांग्रेस चुनाव हार गई है, उसके पास कोई मुद्दा नहीं है तो वह लोग अब किसान को अपना राजनीतिक मुद्दा बनाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं'-रामकृपाल यादव, भाजपा सांसद

देखें रिपोर्ट

'कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया'
वहीं, सम्मलेन में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तब सबसे ज्यादा आत्महत्या करने वाले राज्य महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा थे. उस वक्त इन लोगों ने किसान के लिए कुछ नहीं किया. अब हमारी सरकार कुछ करने जा रही है तो किसानों को मोहरा बनाकर आंदोलन और भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार में पिछले 6 साल में किसानों के लिए काफी सुधार हुआ है और आगे भी होता रहेगा. इसलिए देश की जनता और किसान इस बिल से घबराए नहीं यह बिल उनके हित में है. किसान बिल के नाम पर विपक्षी भ्रम फैला रहे हैं. पंजाब सरकार बिचौलियों को मदद इस लिये कर रही है कि उन लोगों से सरकार कमीशन लेती है. इसलिये पंजाब सरकार धरना देने वालों की मदद कर रही है'- नितिन नवीन, विधायक

नितिन नवीन, विधायक
विधायक नितिन नवीन व अन्य

पालीगंज में भी किसान सम्मेलन का आयोजन
वहीं, भाजपा की ओर से पालीगंज हाई स्कूल सभागार में किसान सम्मेलन सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव और बिहार सरकार के श्रम संसाधन व पर्यटन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा भी शामिल हुए.

जीवेश कुमार मिश्रा, मंत्री

'केंद्र सरकार कृषि बिल के तहत किसानों की आय में बढ़ोतरी करने सहित बिचौलियों से मुक्त करने के लिए किसान हित में कानून लाई है. जिस पर विपक्ष किसानों को गुमराह कर अपनी रोटी सेकने में जुटा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह निर्णय लिया है कि भाजपा किसानों को कृषि कानून के बारे में सम्मेलन कर कानून को विस्तार से बताने का काम करेगी'- जीवेश कुमार मिश्रा, मंत्री, बीजेपी

पटना(बिहटा): नए कृषि कानून को लेकर भाजपा पूरे देश में किसान सम्मेलन के जरिए किसानों को नए कानून के बारे में बताने के लिए जुट गई है. इसी क्रम में राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित होटल अतुल इन और पालीगंज हाई स्कूल सभागार में भाजपा पार्टी द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया.

इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के बांकीपुर विधानसभा से विधायक नितिन नवीन, भाजपा सांसद रामकृपाल यादव और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद मौजूद रहे.

'देश की आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार थी, जो असामान्य कृषि नीति पार्टी थी. कांग्रेस के राज्य में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की. कांग्रेस चुनाव हार गई है, उसके पास कोई मुद्दा नहीं है तो वह लोग अब किसान को अपना राजनीतिक मुद्दा बनाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं'-रामकृपाल यादव, भाजपा सांसद

देखें रिपोर्ट

'कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया'
वहीं, सम्मलेन में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तब सबसे ज्यादा आत्महत्या करने वाले राज्य महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा थे. उस वक्त इन लोगों ने किसान के लिए कुछ नहीं किया. अब हमारी सरकार कुछ करने जा रही है तो किसानों को मोहरा बनाकर आंदोलन और भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार में पिछले 6 साल में किसानों के लिए काफी सुधार हुआ है और आगे भी होता रहेगा. इसलिए देश की जनता और किसान इस बिल से घबराए नहीं यह बिल उनके हित में है. किसान बिल के नाम पर विपक्षी भ्रम फैला रहे हैं. पंजाब सरकार बिचौलियों को मदद इस लिये कर रही है कि उन लोगों से सरकार कमीशन लेती है. इसलिये पंजाब सरकार धरना देने वालों की मदद कर रही है'- नितिन नवीन, विधायक

नितिन नवीन, विधायक
विधायक नितिन नवीन व अन्य

पालीगंज में भी किसान सम्मेलन का आयोजन
वहीं, भाजपा की ओर से पालीगंज हाई स्कूल सभागार में किसान सम्मेलन सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव और बिहार सरकार के श्रम संसाधन व पर्यटन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा भी शामिल हुए.

जीवेश कुमार मिश्रा, मंत्री

'केंद्र सरकार कृषि बिल के तहत किसानों की आय में बढ़ोतरी करने सहित बिचौलियों से मुक्त करने के लिए किसान हित में कानून लाई है. जिस पर विपक्ष किसानों को गुमराह कर अपनी रोटी सेकने में जुटा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह निर्णय लिया है कि भाजपा किसानों को कृषि कानून के बारे में सम्मेलन कर कानून को विस्तार से बताने का काम करेगी'- जीवेश कुमार मिश्रा, मंत्री, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.