पटना: प्रदेश में जदयू की चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त हो चुकी है. लेकिन सहयोगी दल बीजेपी में संगठन का चुनाव दिसंबर तक चलने वाला है. अभी बूथ लेवल पर चुनाव हो रहे हैं और बूथ लेवल की 75 फीसदी चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
बीजेपी के निर्वाचन पदाधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि बूथ लेवल का चुनाव समाप्त होने पर छठ के बाद मंडल स्तर का और फिर उसके बाद जिला स्तर का चुनाव होगा. वहीं, केंद्र का शीर्ष नेतृत्व, प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव की तिथि तय करेगा जो चुनाव दिसंबर में होगा. वैसे पार्टी ने राज्य में संजय जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसलिए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव बस औपचारिकता ही है.
बीजेपी का हो रहा शांतिपूर्ण चुनाव
बता दें कि बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. लेकिन उससे पहले राज्यों की जो चुनाव प्रक्रिया है उसे समाप्त करना होगा. वैसे अभी कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा काम कर रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए उनके नाम पर ही मुहर लगना तय माना जा रहा है. प्रदेश में अब तक पार्टी का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि छठ के बाद चुनाव की गति में और तेजी आएगी.