पटना: बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के बयान को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है. पार्टी के अन्य नेता उनके बयान से किनारा करते नजर आ रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने संजय पासवान के बयान को उनकी निजी राय करार दिया है, उन्होंने साफ कहा कि एनडीए एकजुट है.
दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने कहा है कि बिहार के लोग और बीजेपी के नेता चाहते हैं कि बिहार में एक बार बीजेपी का मुख्यमंत्री बने. वहीं, जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के फॉर्मूले को सिरे से खारिज कर दिया है. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. वहीं, विपक्ष को भी गठबंधन पर सवाल उठाने का मौका मिल गया है.
'अमित शाह कर चुके हैं साफ'
बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि संजय पासवान ने जो भी कुछ कहा वो उनका निजी बयान है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहले ही साफ कर चुके हैं कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और वही नेता होंगे. इसलिए अब इस बात को लेकर कोई विवाद की स्थिति नहीं है.
ये भी पढ़ें: संजय पासवान ने फिर दोहराया- जनता चाहती है बिहार में बने BJP का मुख्यमंत्री
कुछ दिनों पहले पीके के बयान पर हुआ था घमासान
बता दें कि साल 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. चुनावी साल में बीजेपी और जेडीयू के बीच संबंधों को लेकर लगातार विपक्ष के नेता सवाल उठाते रहे थे. जिसके बाद अमित शाह ने पिछले दिनों बयान दिया था कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा. हालांकि, उसके बाद प्रशांत किशोर के बड़े भाई वाले बयान को लेकर बवाल मचा था. अब संजय पासवान के नए बयान से विवाद खड़ा हो गया है.