पटना: शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण करने के कुछ देर बाद ही मेवालाल को पद छोड़ना पड़ा . विपक्ष ने जिस प्रकार से निशाना साधा था सरकार की मुश्किलें बढ़ गई थी.
'नैतिकता के आधार पर इस्तीफा'
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शमशी ने कहा किसी के दबाव में नहीं बल्कि नैतिकता के आधार पर मेवालाल चौधरी ने शिक्षा मंत्री से इस्तीफा दिया है. नीतीश कुमार ने मेवालाल को शिक्षा मंत्री से हटाए जाने का पत्र राज्यपाल को ही भेज दिया और राजभवन से पत्र भी जारी हो गया है. बीजेपी प्रवक्ता का साफ कहना है कि विपक्ष जो खुद आरोपी है लालू प्रसाद यादव जेल में है वह क्या किसी दूसरे पर आरोप लगा सकता है.
विपक्ष ने साधा निशाना
मेवालाल जब राजभवन की ओर से जांच में दोषी पाए गए थे तब उस समय भी बीजेपी के सुशील मोदी ने कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन आज बीजेपी बचाव की मुद्रा में आ गई है. जबकि विपक्ष ने केवल नीतीश कुमार पर नहीं बल्कि बीजेपी पर निशाना साधने लगा था. लालू प्रसाद यादव भी लगातार निशाना साध रहे थे.