पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और उसका असर सियासी गलियारों में भी दिखने लगा है. लगातार नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पहले आरजेडी कार्यालय में ताला लगा दिया गया. फिर जदयू कार्यालय और अब बीजेपी कार्यालय में भी ताला लगा दिया गया है. बिहार के तीनों प्रमुख दलों के कार्यालयों में सभी तरह के कार्यक्रम और बैठक को रद्द कर दिया गया है. तीनों पार्टी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा है.
ये भी पढ़ें- अस्पताल से ऑक्सीजन प्लांट तक 'कतार', बिहार में 'सांस' के लिए फूल रहे दम
बीजेपी-जेडीयू-आरजेडी कार्यालय में ताला
बिहार की प्रमुख सत्ताधारी दल जदयू और बीजेपी में कोरोना के कारण ताला लग गया है. जदयू में 20 अप्रैल तक किसी तरह के कार्यक्रम पर रोक लगी है. वहीं, बीजेपी में 22 अप्रैल तक कार्यालय को बंद कर दिया गया है. प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी में पहले से ही अनिश्चितकाल के लिए कार्यालय को बंद कर दिया गया है. बिहार में कोरोना संक्रमण नया रिकॉर्ड बना रहा है. गुरुवार को 6 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं और राजधानी पटना हॉटस्पॉट बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- पटना में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर त्राहिमाम, निजी अस्पतालों ने खड़े किए हाथ
तीनों कार्यालयों में पसरा सन्नाटा
दरअसल, लगातार पार्टी नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद तीनों प्रमुख दलों ने फिलहाल पार्टी कार्यालयों को बंद करने का फैसला लिया है और किसी तरह की गतिविधि तीनों कार्यालय में नहीं हो रही है. बीजेपी कार्यालय में सन्नाटा पसरा है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भी कुछ समय पार्टी कार्यालयों में कार्यक्रमों पर रोक लगे थे. लेकिन चुनाव के समय से लगातार कार्यक्रम होते रहे और हाल तक जदयू और बीजेपी में कई कार्यक्रम हुए हैं. वहीं, अब कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के बाद जेडीयू और बीजेपी कार्यालय में भी ताला लगा दिया गया है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-siyasi-galiyaron-mein-corona-effect-7201750_16042021123455_1604f_1618556695_444.jpg)