पटनाः बिहार में अब सिर्फ तीसरे चरण का मतदान होना बाकी है. इस चरण में सबसे ज्यादा मतदान सीमांचल के क्षेत्र में होगा. जो क्षेत्र मुस्लिम बहुल है. भारतीय जनता पार्टी ने इन इलाकों में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी सांसद जफर इस्लाम को मैदान में उतारा है.
'बिहार की महिला एनडीए के साथ'
पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद जफर इस्लाम ने कहा कि जिस तरह राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी की सभा में महिलाओं की भीड़ नहीं आ रही है, इससे स्पष्ट है कि बिहार की महिला एक बार फिर से एनडीए के साथ हैं.
'सीमांचल हो या कोई भी क्षेत्र हर जगह एनडीए की भारी जीत होगी. क्योंकि जो विकास वर्तमान सरकार ने बिहार में किया है, उससे जनता काफी खुश हैं'- जफर इस्लाम, सांसद बीजेपी
'कांग्रेस का कहीं भी कोई अस्तित्व नहीं बचा'
जफर इस्लाम ने कांग्रेस पर भी तीखा वार किया और कहा कि कांग्रेस का कहीं भी कोई अस्तित्व नहीं बचा है. कभी-कभार किसी पार्टी के साथ वह आ जाते हैं, तो कुछ सीटें मिल जाती हैं. इस बार राष्ट्रीय जनता दल के साथ हैं, कांग्रेस उसका भी बेड़ा गर्क करने वाली है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह का हाल उन्होंने अपने सहयोगियों का किया था, बिहार में भी वही हाल उनके सहयोगियों का होने वाला है.