नई दिल्ली/पटना: संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) में आज लोकसभा (Lok Sabha) में जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Act) की मांग को लेकर प्राइवेट मेंबर बिल (Private Members Bills) पेश किया जाना था लेकिन विपक्ष के भारी हंगामे के चलते बिल पेश नहीं किया जा सका. बिहार से बीजेपी सांसद एवं वरिष्ठ नेता सुशील सिंह (Sushil Singh) ने कहा कि आज जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर लोकसभा में प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने वाला था. लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण इसे आज पेश नहीं कर पाया. अब अगले शुक्रवार को संसद के मानसून सत्र में इसको पेश करने की कोशिश की जाएगी.
यह भी पढ़ें- बिहार में कानून बनाकर जनसंख्या नियंत्रण पर काम हो: भाजपा
बिहार से भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने बताया कि बिल में नैशनल पॉप्युलेशन प्लानिंग अथॉरिटी के गठन की मांग करेंगे, जानकारी के अनुसार, "सुशील कुमार सिंह अपने बिल में राष्ट्रीय स्तर पर नैशनल पॉप्युलेशन प्लानिंग अथॉरिटी के गठन की मांग करेंगे. साथ ही देश के प्रत्येक जिले में डिस्ट्रिक्ट पॉप्युलेशन प्लानिंग कमिटी के गठन का मुद्दा भी उठाएंगे. देश में मौजूद संसाधन और जनसंख्या के बीच तालमेल बना रहे वो इसके आधार पर फैमिली प्लानिंग को बढ़ावा देने की बात संसद में रखेंगे. अब अगले शुक्रवार को ये बिल पेश किया जाएगा. प्राइवेट मेंबर बिल शुक्रवार को संसद में पेश होता है.
'सख्त कानून का प्रावधान हो मैं ऐसा नहीं कहूंगा, जिनके 2 से ज्यादा बच्चे हो, उनको जेल में डाल दिया जाएगा या कड़ी सजा मिलेगी इसकी बात मैं बिल्कुल नहीं कर रहा. मैं चाहता हूं कि ऐसा कानून हो जिसमें जो लोग जनसंख्या नियंत्रण कानून का पालन करेंगे उनको विशेष सुविधा दी जाए और जो इसका पालन नहीं करेंगे उनको सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाए.'- सुशील सिंह, भाजपा सांसद
इस दौरान सांसद ने विपक्ष को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष को हर बात में राजनीति दिखती है. सरकार कितना भी अच्छा काम करे विपक्ष को सिर्फ विरोध करना है. इन दिनों विपक्ष सोचहीन, दिशाहीन और दृष्टिहीन हो गई है. केवल सरकार का विरोध करना ही विपक्ष का काम नहीं है. अगर सरकार कोई अच्छा काम करती है तो सहयोग करना भी विपक्ष काम काम है.
सांसद सुशील सिंह ने कहा 'विपक्षी दलों को इस मुद्दे पर साथ आना चाहिए. देश हित के लिए मुद्दा है. इस गंभीर विषय पर विपक्ष को सियासत बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. सभी धर्म के लोग चाहते हैं कि कानून बने.'
बता दें आज संसद में भाजपा के तीन और जदयू के एक सांसद जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने वाले थे. लेकिन पेगासस जासूसी विवाद एवं कृषि कानून को लेकर विपक्ष सदन में लगातार हंगामा कर रहा था जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई.