ETV Bharat / state

'ललन सिंह को हटाने की भविष्यवाणी हमने की थी, वो JDU के विधायकों को तोड़ने वाले थे इसलिए CM ने हटाया'- सुशील मोदी

Lalan Singh Resignation: ललन सिंह के राष्ट्रीय पद से इस्तीफे के बाद से पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी हमलावर हैं. इस बार उन्होंने ललन सिंह पर जेडीयू के विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया और कहा है कि इसी वजह से सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें पद से हटाया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 30, 2023, 3:21 PM IST

सांसद सुशील कुमार मोदी का तंज

पटना: बिहार में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह के इस्तीफे के बाद से बीजेपी जमकर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर ललन सिंह पर बयान दिया है. इस बार उनका कहना है कि उन्होनें पहले ही भविष्यवाणी की थी कि ललन सिंह इस्तीफा देंगे. ललन सिंह ने करीब 12 विधायकों को तोड़ दिया था और लालू यादव के साथ मिलकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी हो रही थी.

इंडिया गठबंधन पर कसा तंज: सुशील मोदी ने ललन सिंह का हटना खेल की शुरुआत बताई है. कहा है कि अभी बहुत कुछ होना बाकी है थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है. जेडीयू में सब ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. नीतीश कुमार गलतफहमी में है कि इंडी गठबंधन के लोग उन्हें संयोजक या पीएम का उम्मीदवार बनाएंगे. नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे बंद हो गए हैं, उन्हें पूरा विश्वास है कि बिहार में बीजेपी 40 लोकसभा सीट जीतेंगी. सुशील मोदी ने साफ-साफ कहा कि जदयू में अभी और खेल होना बाकी है.

"हम पहले से कह रहे थे कि ललन सिंह को इस्तीफा देना पड़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा ले लेंगे और यह हो गया. हमारी भविष्यवाणी सही हुई, हम शुरू से कह रहे थे कि ललन सिंह जदयू के विधायकों को तोड़ रहे हैं. यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पता चल गई है और यही कारण है कि ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा है."- सुशील कुमार मोदी, बीजेपी सांसद

जेडीयू के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद: आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले भी अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं सारी शक्ति उनके पास रही है. अब वह सोचेंगे कि इंडिया गठबंधन में उन्हें कुछ मिले लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. बीजेपी और जेडीयू के साथ आने पर उन्होंने साफ-साफ कहा कि जेडीयू के लिए पूरी तरह से बीजेपी के दरवाजे बंद है. जल्द ही जिस तरह से बिहार में महागठबंधन बनाकर सरकार यह लोग चला रहे थे, जिस तरह से इंडिया गठबंधन में संयोजक बनने की बात नीतीश कुमार सोच रहे थे. उनका यह सब ख्वाब खत्म होने वाला है.

ये भी पढ़ें-

'लालू के साथ जो गया उसको बर्बाद होना ही था', विजय सिन्हा का ललन सिंह के इस्तीफे पर तंज

ललन सिंह ने दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार बने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष



सांसद सुशील कुमार मोदी का तंज

पटना: बिहार में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह के इस्तीफे के बाद से बीजेपी जमकर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर ललन सिंह पर बयान दिया है. इस बार उनका कहना है कि उन्होनें पहले ही भविष्यवाणी की थी कि ललन सिंह इस्तीफा देंगे. ललन सिंह ने करीब 12 विधायकों को तोड़ दिया था और लालू यादव के साथ मिलकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी हो रही थी.

इंडिया गठबंधन पर कसा तंज: सुशील मोदी ने ललन सिंह का हटना खेल की शुरुआत बताई है. कहा है कि अभी बहुत कुछ होना बाकी है थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है. जेडीयू में सब ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. नीतीश कुमार गलतफहमी में है कि इंडी गठबंधन के लोग उन्हें संयोजक या पीएम का उम्मीदवार बनाएंगे. नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे बंद हो गए हैं, उन्हें पूरा विश्वास है कि बिहार में बीजेपी 40 लोकसभा सीट जीतेंगी. सुशील मोदी ने साफ-साफ कहा कि जदयू में अभी और खेल होना बाकी है.

"हम पहले से कह रहे थे कि ललन सिंह को इस्तीफा देना पड़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा ले लेंगे और यह हो गया. हमारी भविष्यवाणी सही हुई, हम शुरू से कह रहे थे कि ललन सिंह जदयू के विधायकों को तोड़ रहे हैं. यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पता चल गई है और यही कारण है कि ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा है."- सुशील कुमार मोदी, बीजेपी सांसद

जेडीयू के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद: आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले भी अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं सारी शक्ति उनके पास रही है. अब वह सोचेंगे कि इंडिया गठबंधन में उन्हें कुछ मिले लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. बीजेपी और जेडीयू के साथ आने पर उन्होंने साफ-साफ कहा कि जेडीयू के लिए पूरी तरह से बीजेपी के दरवाजे बंद है. जल्द ही जिस तरह से बिहार में महागठबंधन बनाकर सरकार यह लोग चला रहे थे, जिस तरह से इंडिया गठबंधन में संयोजक बनने की बात नीतीश कुमार सोच रहे थे. उनका यह सब ख्वाब खत्म होने वाला है.

ये भी पढ़ें-

'लालू के साथ जो गया उसको बर्बाद होना ही था', विजय सिन्हा का ललन सिंह के इस्तीफे पर तंज

ललन सिंह ने दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार बने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.