ETV Bharat / state

बिहार में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी घोषित करे नीतीश सरकार : सुशील मोदी - श्रीराम जन्मभूमि मंदिर

केंद्र सरकार की तर्ज पर ही सुशील मोदी ने बिहार में भी 22 जनवर को हाफ डे की छुट्टी की मांग की है. सुशील मोदी ने कहा कि कर्मचारी भी छुट्टी मिलने से दर्शन पूजन कर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव दर्शन करेंगे. पढे़ं पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2024, 9:21 PM IST

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने राज्य सरकार से अपील की है कि अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक अवसर पर दर्शन-पूजन करने या उसका सीधा प्रसारण देखने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश घोषित किया जाए.

''अयोध्या में 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय, सबकी सहमति और धार्मिक मान्यताओं का पालन करते हुए भव्य राम मंदिर के नवनिर्माण से देश-विदेश के कोटि-कोटि हिंदुओं में जो उत्साह है, उसका आदर होना चाहिए. केंद्र सरकार ने अपने सभी कार्यालयों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और केंद्रीय संस्थानों में 22 जनवरी को दोपहर 2.30 तक अवकाश रखने की घोषणा कर बहुसंखयक समुदाय की धार्मिक भावना का सम्मान किया है. यह एक सराहनीय निर्णय है.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, भाजपा

22 जनवरी को आधा दिन की हो छुट्टी : सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में भी हिंदू समाज के लोग 22 जनवरी के दिन पूजा पाठ कर शाम को दीपावली मनाने वाले हैं. बिहार सरकार को बहुसंख्यक समुदाय की आस्था का सम्मान करते हुए बिहार में भी आधे दिन का अवकाश घोषित करना चाहिए. ताकि कर्मचारी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर सकें और पूजा पाठ को घर में संपन्न कर सकें.

22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा : बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. इसका अनुष्ठान 16 जनवरी से ही शुरू हो गए हैं. 18 जनवरी को राम लला की मूर्ति गर्भ गृह में स्थापित हो चुकी है. मेहमानों का अयोध्या आना भी शुरू है.

ये भी पढ़ें-

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने राज्य सरकार से अपील की है कि अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक अवसर पर दर्शन-पूजन करने या उसका सीधा प्रसारण देखने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश घोषित किया जाए.

''अयोध्या में 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय, सबकी सहमति और धार्मिक मान्यताओं का पालन करते हुए भव्य राम मंदिर के नवनिर्माण से देश-विदेश के कोटि-कोटि हिंदुओं में जो उत्साह है, उसका आदर होना चाहिए. केंद्र सरकार ने अपने सभी कार्यालयों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और केंद्रीय संस्थानों में 22 जनवरी को दोपहर 2.30 तक अवकाश रखने की घोषणा कर बहुसंखयक समुदाय की धार्मिक भावना का सम्मान किया है. यह एक सराहनीय निर्णय है.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, भाजपा

22 जनवरी को आधा दिन की हो छुट्टी : सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में भी हिंदू समाज के लोग 22 जनवरी के दिन पूजा पाठ कर शाम को दीपावली मनाने वाले हैं. बिहार सरकार को बहुसंख्यक समुदाय की आस्था का सम्मान करते हुए बिहार में भी आधे दिन का अवकाश घोषित करना चाहिए. ताकि कर्मचारी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर सकें और पूजा पाठ को घर में संपन्न कर सकें.

22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा : बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. इसका अनुष्ठान 16 जनवरी से ही शुरू हो गए हैं. 18 जनवरी को राम लला की मूर्ति गर्भ गृह में स्थापित हो चुकी है. मेहमानों का अयोध्या आना भी शुरू है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.