ETV Bharat / state

विपक्षी मिलकर चुनाव लड़ते, तब भी परिणाम यही होते, जदयू-राजद भ्रम में न रहें : सुशील मोदी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 9:59 PM IST

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने INDI गठबंधन को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यदि राजस्थान, छत्तीगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस के साथ सहयोगी दल भी आ जाते तो भी उनका यही हाल होता. जदयू और आरजेडी अपना भ्रम दूर कर लें. मध्यप्रदेश ने बता दिया कि जेडीयू की बिहार से बाहर की हैसियत क्या है.

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की 3 राज्यों में शानदार विजय और कांग्रेस की पराजय पर कहा कि यदि INDI गठबंधन के सभी दल मिल कर चुनाव लड़ते, तब भी यही परिणाम आते. बता दें कि 5 राज्यों की विधानसभा में हुए चुनाव परिणाम में बीजेपी ने तीन सीटें जीत ली हैं. कांग्रेस की दो सीटें राजस्थान और छत्तीसगढ़ भी बीजेपी के खाते में गई है.


'मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा' : सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की नीति, नीयत और गारंटी पर देश की जनता का इतना मजबूत भरोसा है कि 2024 में प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार मोदी सरकार तय है. जदयू, राजद, सपा इस भ्रम में बिल्कुल न रहे कि वे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव परिणाम पर कोई असर डाल पाते. कांग्रेस यदि इनको साथ लेती, तो उसकी स्थिति और खराब होती. कांग्रेस ने तीन हिंदी प्रदेशों में बोझ बनने वाले दलों से दूरी बना कर बुद्धिमानी ही की.


''जदयू ने मध्य प्रदेश में 10 उम्मीदवार खड़े कर और उन सबकी जमानत जब्त करा कर देख लिया कि बिहार के बाहर उनकी हैसियत एक सीट जीतने की भी नहीं है, लेकिन किसी को बड़बोले दावे करने और दिन में सपने देखने से तो कोई रोक नहीं सकता.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

देश के 12 राज्यों में बीजेपी सरकार : 28 में से 12 राज्यों में अब अकेले भाजपा की सरकार है. देश की 41 फीसद आबादी पर पार्टी का शासन है, जब कि कांग्रेस हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना, बस तीन राज्यों में सिमटी हुई है. देश पर 55 साल तक एकतरफा राज करने वाली कांग्रेस पार्टी का शासन केवल 8.51 फीसदी आबादी पर ही शेष रह गया है.

''तेलंगाना में भाजपा की सीट एक से बढ़कर आठ हो गई. वहां 14 फीसद वोट शेयर के साथ सीटों में 8 गुना वृद्धि कोई छोटी सफलता नहीं है.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी


ये भी पढ़ें-

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की 3 राज्यों में शानदार विजय और कांग्रेस की पराजय पर कहा कि यदि INDI गठबंधन के सभी दल मिल कर चुनाव लड़ते, तब भी यही परिणाम आते. बता दें कि 5 राज्यों की विधानसभा में हुए चुनाव परिणाम में बीजेपी ने तीन सीटें जीत ली हैं. कांग्रेस की दो सीटें राजस्थान और छत्तीसगढ़ भी बीजेपी के खाते में गई है.


'मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा' : सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की नीति, नीयत और गारंटी पर देश की जनता का इतना मजबूत भरोसा है कि 2024 में प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार मोदी सरकार तय है. जदयू, राजद, सपा इस भ्रम में बिल्कुल न रहे कि वे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव परिणाम पर कोई असर डाल पाते. कांग्रेस यदि इनको साथ लेती, तो उसकी स्थिति और खराब होती. कांग्रेस ने तीन हिंदी प्रदेशों में बोझ बनने वाले दलों से दूरी बना कर बुद्धिमानी ही की.


''जदयू ने मध्य प्रदेश में 10 उम्मीदवार खड़े कर और उन सबकी जमानत जब्त करा कर देख लिया कि बिहार के बाहर उनकी हैसियत एक सीट जीतने की भी नहीं है, लेकिन किसी को बड़बोले दावे करने और दिन में सपने देखने से तो कोई रोक नहीं सकता.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

देश के 12 राज्यों में बीजेपी सरकार : 28 में से 12 राज्यों में अब अकेले भाजपा की सरकार है. देश की 41 फीसद आबादी पर पार्टी का शासन है, जब कि कांग्रेस हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना, बस तीन राज्यों में सिमटी हुई है. देश पर 55 साल तक एकतरफा राज करने वाली कांग्रेस पार्टी का शासन केवल 8.51 फीसदी आबादी पर ही शेष रह गया है.

''तेलंगाना में भाजपा की सीट एक से बढ़कर आठ हो गई. वहां 14 फीसद वोट शेयर के साथ सीटों में 8 गुना वृद्धि कोई छोटी सफलता नहीं है.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी


ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.