ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार को किसी ने भाव नहीं दिया.. विपक्षी एकता का गुब्बारा फुस्स', सुशील मोदी का तंज - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

विपक्षी एकता को लेकर बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला (Sushil Kumar Modi Attacked Nitish Kumar) है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को विपक्ष का कोई दल भाव नहीं दे रहा है. इसलिए हताश होकर खुद को पीएम पद की रेस से बाहर बता रहे हैं. सच तो ये है कि वे तीन महीने से दिल्ली नहीं गए और जिनसे मिल कर आए थे, उनमें से किसी ने पलट कर पूछा तक नहीं.

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 8:32 AM IST

पटना: बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा के दवाव में एनडीए से नाता तोड़ा, स्वयं को पीएम प्रोजेक्ट करने वाले नारे लगवाये और बिहार की तरह देश का नेतृत्व करने के इरादे जहिर करने वाले होर्डिग तक लगवाए. अब कह रहे हैं कि वे इस स्पर्धा में नहीं हैं. यह दोहरापन लोग देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बोले सुशील मोदी - 'विपक्षी एकता संभव नहीं, नरेंद्र मोदी के खिलाफ गठबंधन को जनता स्वीकार नहीं करेगी'

'नीतीश कुमार को किसी ने भाव नहीं दिया': बीजेपी नेता ने 2024 के संसदीय चुनाव में राहुल गांधी को पीएम प्रत्याशी बनाने की मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की राय का स्वागत किया और कहा कि बीजेपी भी चाहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच सीधा मुकाबला हो. नीतीश कुमार को कोई स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को न राहुल गांधी ने अपनी यात्रा में बुलाया, न सोनिया गांधी को पंजाब चुनाव के बाद मिलने का वक्त देने की बात याद रही. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को भी पद ग्रहण किए दो महीने हो गए, लेकिन नीतीश कुमार को बुलावा नहीं आया.

"नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता का जो गुब्बारा उड़ाया था, वह फुस्स हो चुका है. ममता बनर्जी, केसीआर और केजरीवाल सबने हाथ खींच लिए. अखिलेश यादव, मायावती, जयंत चौधरी राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने से इनकार कर चुके हैं. केजरीवाल किसी दल से गठबंधन या तालमेल करने को तैयार नहीं. जनता परिवार की एकता के प्रयास भी विफल रहे"- सुशील कुमार मोदी, सांसद, बीजेपी

  • PR - नीतीश कुमार को किसी ने भाव नहीं दिया, विपक्षी एकता का गुब्बारा फुस्स
    PR - पहले पीएम पद की महत्वाकांक्षा में एनडीए छोड़ा, नारे लगवाये, अब कह रहे "रेस में नहीं "
    PR - भाजपा की इच्छा -अगला चुनाव पीएम मोदी बनाम राहुल हो

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी को मिला जनता का आशीर्वाद: बिहार में 7 दलों का महागठबंधन बनाया गया और जब उपचुनाव के परिणाम क्या हुआ वह सभी ने देखा है. सिर्फ मोकामा में महागठबंधन की जीत हुई और वह भी जीत अनंत सिंह की जीत थी. उसके अलावा 2 सीटों पर चुनाव हुआ अनुमान लगाइए कि विपक्षी एकता क्या होती है और उससे भाजपा को कितना फर्क पड़ता है या बिहार में हुए उपचुनाव सब कुछ बता दिया है और दो सीट पर जनता का आशीर्वाद बीजेपी को मिला.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी पर नीतीश को ऐतराज नहीं, बोले- 'मेरी पीएम कैंडिडेट बनने की इच्छा नहीं'

पटना: बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा के दवाव में एनडीए से नाता तोड़ा, स्वयं को पीएम प्रोजेक्ट करने वाले नारे लगवाये और बिहार की तरह देश का नेतृत्व करने के इरादे जहिर करने वाले होर्डिग तक लगवाए. अब कह रहे हैं कि वे इस स्पर्धा में नहीं हैं. यह दोहरापन लोग देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बोले सुशील मोदी - 'विपक्षी एकता संभव नहीं, नरेंद्र मोदी के खिलाफ गठबंधन को जनता स्वीकार नहीं करेगी'

'नीतीश कुमार को किसी ने भाव नहीं दिया': बीजेपी नेता ने 2024 के संसदीय चुनाव में राहुल गांधी को पीएम प्रत्याशी बनाने की मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की राय का स्वागत किया और कहा कि बीजेपी भी चाहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच सीधा मुकाबला हो. नीतीश कुमार को कोई स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को न राहुल गांधी ने अपनी यात्रा में बुलाया, न सोनिया गांधी को पंजाब चुनाव के बाद मिलने का वक्त देने की बात याद रही. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को भी पद ग्रहण किए दो महीने हो गए, लेकिन नीतीश कुमार को बुलावा नहीं आया.

"नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता का जो गुब्बारा उड़ाया था, वह फुस्स हो चुका है. ममता बनर्जी, केसीआर और केजरीवाल सबने हाथ खींच लिए. अखिलेश यादव, मायावती, जयंत चौधरी राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने से इनकार कर चुके हैं. केजरीवाल किसी दल से गठबंधन या तालमेल करने को तैयार नहीं. जनता परिवार की एकता के प्रयास भी विफल रहे"- सुशील कुमार मोदी, सांसद, बीजेपी

  • PR - नीतीश कुमार को किसी ने भाव नहीं दिया, विपक्षी एकता का गुब्बारा फुस्स
    PR - पहले पीएम पद की महत्वाकांक्षा में एनडीए छोड़ा, नारे लगवाये, अब कह रहे "रेस में नहीं "
    PR - भाजपा की इच्छा -अगला चुनाव पीएम मोदी बनाम राहुल हो

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी को मिला जनता का आशीर्वाद: बिहार में 7 दलों का महागठबंधन बनाया गया और जब उपचुनाव के परिणाम क्या हुआ वह सभी ने देखा है. सिर्फ मोकामा में महागठबंधन की जीत हुई और वह भी जीत अनंत सिंह की जीत थी. उसके अलावा 2 सीटों पर चुनाव हुआ अनुमान लगाइए कि विपक्षी एकता क्या होती है और उससे भाजपा को कितना फर्क पड़ता है या बिहार में हुए उपचुनाव सब कुछ बता दिया है और दो सीट पर जनता का आशीर्वाद बीजेपी को मिला.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी पर नीतीश को ऐतराज नहीं, बोले- 'मेरी पीएम कैंडिडेट बनने की इच्छा नहीं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.