पटना: दिल्ली से पटना पहुंची शिवहर से बीजेपी सांसद रमा देवी ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि धारा 370 के खत्म होने के बाद निश्चित तौर पर आजादी मिली है. लेकिन आजादी के साथ-साथ हम दुखी भी हैं, क्योंकि सुषमा स्वराज जैसी महिला नेत्री का निधन हो गया है. हमने एक बहुत ही कर्मठ नेत्री को खोया है.
'कश्मीर में लोगों को आजादी मिल गई है'
रमा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को हम धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने धारा 370 को कश्मीर से हटाया है और कुछ लोगों को इसको लेकर दर्द भी होता है. लेकिन अब हम लोग क्या करें जो गुलामी पहले कश्मीर में थी, उसको हमने खत्म किया है और एक आजादी भी लोगों को दी गई है. गौरतलब है कि कश्मीर में धारा 370 के प्रावधान हटाए जाने के बाद से देशवासियों में खुशी की लहर है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 के प्रावधानों को हटाए जाने को लेकर सभी ने इसे भाजपा की बड़ी उपलब्धि करार दिया है.
विपक्षी पार्टियां कर रही है विरोध
कश्मीर को लेकर यह ऐतिहासिक ऐलान आने के बाद गुजरात में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए गए थे. साथ ही पटाखे फोड़कर सरकार के इस सराहनीय कदम का स्वागत किया था. एक तरफ बीजेपी इसे एक ऐतिहासिक फैसला मान रही है तो वहीं, दूसरी तरफ कई विपक्षी पार्टियां सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रही है. इसी क्रम में सीपीआई माले ने भी कल इसका विरोध किया. मसौढ़ी में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने धारा 370 हटाने के विरोध में सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.