पटना: गुरुवार को कन्फैडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने साथ बैठक की. वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में कैट और एआईजेजीएफ के राष्य्रीय और प्रदेशिक बिहार सहित कई और व्यवसायी मौजूद रहे. इस बैठक में लोगों ने सांसद को लॉकडाउन में होने वाली समस्याओं को से अवगत कराया.
बिहार कैट अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने पहले सांसद का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन ने व्यवसायियों का बिजनेस और व्यपारियों का धंधा बर्बाद कर दिया है. कैट अध्यक्ष ने कहा कि इस पर मंत्रालय में चर्चा की जाए और मुद्रा लोन को 25 लाख तक करने पर विचार किया जाए. वहीं, सारण के कैट अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने भी लॉकडाउन और कोकोना महामारी में उत्पन्न समस्याओं को बीजेपी नेता के समक्ष रखा. साथ ही कहा कि इस समस्या को अपने मंत्रालय में चर्चा करें.
सांसद ने दी जानकारी
पंकज अरोड़ा (एआईजेजीएफ राष्ट्रीय संरक्षक) ने कहा कि स्वर्ण व्यवसाय और ऑल ट्रेडर्स से जुड़े लोगों को कम मौका मिल पाता है कि अपनी बातों को सांसद के साथ करें. अपनी समस्याओं को सांसद के जरिए मंत्रालय तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि सभी ट्रेडर्स को एक मंच पर जोड़ने की एक कोशिश की गई थी और लोगों का भरपूर सहयोग भी मिला. वहीं, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लॉकडाउन में व्यवसायियों के लिए किए गए कार्यों को बैठक में सभी लोगों के सामने रखा. उन्होंने कहा कि सरकार सभी व्यवसायियों के हित के लिए काम कर रही है.
बैठक में मौजूद लोग
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य रूप से सारण कैट अध्यक्ष वरुण प्रकाश, राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भारतीय, प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, एआईजीजीएफ के राष्ट्रीय संयोजक पंकज अरोड़ा सहित कई लोग मौजूद रहे.