पटना: भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने संसद भवन में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात में भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने प्रधानमंत्री को नवादा के कादिरगंज स्थित हथकरघा उद्योग केंद्र से निर्मित चादर और पटना के पालीगंज के सिगोरी स्थित हथकरघा उद्योग केंद्र से निर्मित सूती वस्त्र भेंट किया.
यह भी पढ़ें:- मिलिए 'छोटे पंडित' अद्वैत से, तोतली जुबान में सुनिए शिव तांडव स्तोत्र
भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने संसद भवन में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस मौके पर विवेक ठाकुर ने कहा कि बिहार के भूले हुए हस्तकला और हथकरघा उद्योग केंद्र को पुनर्जीवित करने का जो प्रयास किया जा रहा है. इससे प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया.
यह भी पढ़ें:- कटिहार: परेशान हैं आलू उत्पादक किसान, कम दाम पर फसल बेचने को मजबूर
प्रधानमंत्री ने की सराहना
उन्होंने बताया कि प्रदेश के समृद्ध हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों को अन्तरराष्ट्रीय बाजार में ऑनलाइन माध्यमों से उपलब्ध करवाने की संभावनाओं पर कार्य किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने इसकी सराहना की. साथ ही उन्होंने विवेक ठाकुर को प्रोत्साहित और प्रेरित किया. वहीं विवेक ठाकुर ने प्रोत्साहन के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.