पटना : बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को नियोजित शिक्षकों, शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए डोमिसाइल पॉलिसी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर के बीजेपी ने विधानसभा मार्च निकाला. इस दौरान मार्च डाक बंगला चौराहे पहुंचा ही था कि पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. क्या सांसद, क्या विधायक.बिहार पुलिस ने सबपर ताबड़तोड़ लाठियां भांजी. इस दौरान महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर भी बिहार पुलिस ने जमकर लाठी चटकाई. Y श्रेणी की सुरक्षा होने के बावजूद भी उन पर जमकर लाठियां बरसाई गई, उन्हें धक्का भी दिया गया. इस दौरान उनके सुरक्षा में तैनात जवान भी बेबस दिखे. हालांकि उनकी सुरक्षा में तैनात सभी जवानों के हाथों में काफी चोटें भी आई हैं और दर्द से सूजन भी है.
ये भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha Gherao : 'मैं सांसद हूं मुझे लाठी न मारो..' फिर भी जनार्दन सिग्रीवाल पर बरसी पुलिस की लाठी
'हम पर साजिशन बरसाई गई लाठी' : फिलहाल बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अभी आईजीआईएमएस में एडमिट हैं और उनके सिर और बाएं हाथ में काफी चोट आई है. उन्होंने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहा कि फिलहाल मेरे हाथ और माथे में काफी चोट है. यह सबकुछ जानबूझकर और प्लानिंग के तहत किया गया है. जिस प्रकार से सिर पर लाठी चलाई गई किसी भी प्रदर्शन में ऐसे लाठीचार्ज की अनुमति नहीं होती है. सरकार की नीतियों पर जब हमने आवाज उठाया तो बर्बरता पूर्वक हम पर लाठीचार्ज किया गया है. इस विधानसभा मार्च के दौरान हमारे एक बीजेपी के कार्यकर्ता को जान भी गई है जिसका उन्हें बहुत दुख है.
'हमारे कई कार्यकर्ता जख्मी एक की गई जान' : जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि सैकड़ों की तादाद में अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में बीजेपी कार्यकर्ता भर्ती हैं. वह प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री के कैबिनेट में कई वर्षों तक मंत्री के तौर पर कार्य किए हैं. जान से मारने की नीयत से उनके साथ ऐसा किया गया है. क्या लोकसभा में भी इस मामले को आप उठाएंगे इसको लेकर उन्होंने कहा कि यह आगे चलकर देखेंगे कि इस पर क्या करना है.
''यह जानने के बावजूद भी कि मैं सांसद हूं, पूर्व मंत्री हूं, उसके बाद भी पुलिस लाठी चलाती रही और लाठी उनके सिर पर पड़ रही थी, पीठ पर पड़ी है, हाथ पर पड़ी है और सभी जगह काफी दर्द है. सुनियोजित तरीके से इस लाठीचार्ज को किया गया है. सरकार खून बहाकर बिहार के आवाज को दबा नहीं सकती है. इसका पूरा हिसाब किताब सरकार को और प्रशासन को आगे चलकर देना पड़ेगा.''- जनार्दन सिग्रीवाल, बीजेपी सांसद, महाराजगंज
क्या कहते हैं डॉक्टर? : वहीं उनका इलाज कर रहे डॉक्टर अभिषेक ने कहा कि सिर और हाथ में चोट है स्थिति नियंत्रण में है. अभी रेस्ट में हैं और इनके सुरक्षाकर्मियों को काफी चोटें आई हैं. उनका भी उन्होंने ट्रीटमेंट किया है. वहीं अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने कहा कि सांसद महोदय की स्थिति खतरे से बाहर है और नियंत्रण में है. सभी जांच करा लिए गए हैं रिपोर्ट आनी बाकी है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. सब कुछ रिपोर्ट में सही रहा तो डिस्चार्ज भी दे दिया जाएगा. हालांकि अभी रिपोर्ट आने में कुछ समय जरूर लगेगी. सिर का चोट है इसलिए ऑब्जर्वेशन में हैं.
शाहनवाज हुसैन का नीतीश पर निशाना : वहीं अस्पताल में उनके हालत की जानकारी लेने पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जनार्दन सिंह सिग्रीवाल बहुत ही वरिष्ठ नेता है और उनके साथ योजनाबद्ध तरीके से बिहार पुलिस ने मारने का काम किया है. अभी भी इनकी हालत रेस्ट करने की है और डॉक्टर ने इन्हें डिस्चार्ज करने की अनुमति नहीं दी है. हत्या की नीयत से इनके साथ मारपीट किया गया था. इसको लेकर हम लोग चुप नहीं बैठेंगे. शाहनवाज हुसैन से पहले पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार सिग्रीवाल से मिलने पहुंचे हुए थे और उनसे मिलने के लिए बीजेपी नेताओं का आने का सिलसिला जारी है.
''यह प्रिविलेज देंगे और डीएम एसपी को दिल्ली तलब किया जाएगा, एक सांसद पर जिस तरीके से लाठीचार्ज किया गया है, यह एक शर्मनाक घटना है. जब कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि यह महाराजगंज के सांसद हैं तो उनको और ज्यादा पीटा गया. नीतीश कुमार के साथ तो यह 5 साल खुद मंत्री भी रहे हैं. इनकी जान बच गई है यही काफी है.''- शाहनवाज हुसैन, पूर्व केद्रीय मंत्री