ETV Bharat / state

कुशवाहा के अनशन का तीसरा दिन, समर्थन में उतरे BJP MLC संजय पासवान

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 5:10 PM IST

शिक्षा में सुधार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का आमरण अनशन जारी है. बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने भी कुशवाहा का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की मांग जायज है. सरकार को इनकी मांगों को मान लेनी चाहिए और सरकार को केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया करा देनी चाहिए.

पटना
पटना

पटना: शिक्षा में सुधार और राज्य में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा राज्य सरकार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. कुशवाहा के आमरण अनशन का गुरुवार को तीसरा दिन है. उनके इस अनशन को सहयोगी दलों के साथ ही अब बीजेपी विधान पार्षद का भी समर्थन मिल रहा है.

बता दें कि बुधवार को बीजेपी के राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर ने भी उपेंद्र कुशवाहा की मांग को जायज बताया था. तो वहीं, गुरुवार को बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान भी उपेंद्र कुशवाहा से मिलने धरना स्थल मिलर हाई स्कूल पहुंचे. मुलाकात करने गए संजय पासवान ने उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की मांग जायज है. सरकार को इनकी मांगों को मान लेनी चाहिए और सरकार को केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया करा देनी चाहिए.

पटना
उपेंद्र कुशवाहा को मिल रहा सहयोगी दलों का साथ

'सरकार करे कुशवाहा की मांग पूरी'
धरना स्थल पर पहुंचे संजय पासवान ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा पूर्व मंत्री रह चुके हैं और विख्यात राजनेता भी हैं. इनसे हमारे पुराने संबंध हैं. इनके धरने का मैं व्यक्तिगत रूप से समर्थन करता हूं. संजय पासवान ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार उपेंद्र कुशवाहा की मांग को पूरी करें. औरंगाबाद और नवादा में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया करावाए. संजय पासवान ने सत्ता में होने के सवाल पर कहा कि हम अभी सरकार में तो हैं, लेकिन सत्य से कभी कंप्रोमाइज नहीं करेंगे. सत्य के साथ थे, सत्य के साथ हैं और सत्य के साथ ही रहेंगे.

पेश है रिपोर्ट

सीएम तुरंत करें कार्रवाई- संजय पासवान
बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने कुशवाहा को समझाते हुए कहा कि मैंने इनसे आग्रह किया है कि देश और प्रदेश को आपकी जरूरत है. आप अनशन तोड़िए. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि इस मामले पर तुरंत करवाई करें.

पटना: शिक्षा में सुधार और राज्य में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा राज्य सरकार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. कुशवाहा के आमरण अनशन का गुरुवार को तीसरा दिन है. उनके इस अनशन को सहयोगी दलों के साथ ही अब बीजेपी विधान पार्षद का भी समर्थन मिल रहा है.

बता दें कि बुधवार को बीजेपी के राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर ने भी उपेंद्र कुशवाहा की मांग को जायज बताया था. तो वहीं, गुरुवार को बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान भी उपेंद्र कुशवाहा से मिलने धरना स्थल मिलर हाई स्कूल पहुंचे. मुलाकात करने गए संजय पासवान ने उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की मांग जायज है. सरकार को इनकी मांगों को मान लेनी चाहिए और सरकार को केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया करा देनी चाहिए.

पटना
उपेंद्र कुशवाहा को मिल रहा सहयोगी दलों का साथ

'सरकार करे कुशवाहा की मांग पूरी'
धरना स्थल पर पहुंचे संजय पासवान ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा पूर्व मंत्री रह चुके हैं और विख्यात राजनेता भी हैं. इनसे हमारे पुराने संबंध हैं. इनके धरने का मैं व्यक्तिगत रूप से समर्थन करता हूं. संजय पासवान ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार उपेंद्र कुशवाहा की मांग को पूरी करें. औरंगाबाद और नवादा में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया करावाए. संजय पासवान ने सत्ता में होने के सवाल पर कहा कि हम अभी सरकार में तो हैं, लेकिन सत्य से कभी कंप्रोमाइज नहीं करेंगे. सत्य के साथ थे, सत्य के साथ हैं और सत्य के साथ ही रहेंगे.

पेश है रिपोर्ट

सीएम तुरंत करें कार्रवाई- संजय पासवान
बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने कुशवाहा को समझाते हुए कहा कि मैंने इनसे आग्रह किया है कि देश और प्रदेश को आपकी जरूरत है. आप अनशन तोड़िए. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि इस मामले पर तुरंत करवाई करें.

Intro:शिक्षा में सुधार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का आमरण अनशन सहयोगी दलों के साथ बीजेपी का समर्थन संजय पासवान ने की मुलाकात कहां कुशवाहा की मांग जायज...


Body:पटना--- शिक्षा में सुधार को लेकर केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए उपेंद्र कुशवाहा राज सरकार के खिलाफ 26 नवंबर से हूं आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं कुशवाहा का आमरण अनशन का आज तीसरा दिन है सहयोगी दलों के साथ अब बीजेपी का भी मिल रहा है समर्थन कल बीजेपी के राज्यसभा सभा सांसद सीपी ठाकुर ने भी उपेंद्र कुशवाहा की मांग को जायज बताया था तो आज बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान भी उपेंद्र कुशवाहा से मिलने धरना स्थल मिलन हाई स्कूल पहुंच गए और उनके सेहत में आ रही गिरावट को लेकर उनसे मुलाकात की हालचाल जाना और साथ ही मीडिया से बातचीत में कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की मांग जायज है सरकार को इनकी मांगों को मान लेनी चाहिए।
संजय पासवान ने कहा कि सरकार को केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया करा देना चाहिए संजय पासवान ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा पूर्व मंत्री रह चुके हैं और विख्यात राजनेता भी हैं इनसे मेरा पुराना संबंध है इनके धरने का में व्यक्तिगत रूप से समर्थन करता हूं। संजय पासवान ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार उपेंद्र कुशवाहा की इस मांग को मानले नवादा और औरंगाबाद में केंद्रीय विद्यालय के लिए सरकार को जमीन मुहैया करा देना चाहिए संजय पासवान ने कहा कि हम अभी सरकार में हैं तो सत्य से कभी कंप्रोमाइज भी नहीं करेंगे सत्य के साथ थे सत्य के साथ हैं और सत्य के साथ रहेंगे भी। बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने कहा कि मैंने इन से आग्रह किया है कि वह देश और बिहार को आपकी जरूरत है आप अनशन तोड़िए और मीडिया के माध्यम से बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि अविलंब करवाई करें।


Conclusion: अब देखना है कि उपेंद्र कुशवाहा के इस अनशन के आगे सरकार झुकती है या नहीं लेकिन उपेंद्र कुशवाहा के इस आमरण अनशन में सहयोगी दलों के साथ बीजेपी भी समर्थन दे रही है।

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
Last Updated : Nov 28, 2019, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.