पटनाः राजधानी पटना में डेंगू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा रहा है. इसकी चपेट में आम लोग से लेकर वीआईपी भी शामिल हैं. खासकर सत्तापक्ष के कई विधायक डेंगू के शिकार हो चुके हैं. इस लिस्ट में बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव का भी नाम जुड़ गया है. बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव भी डेंगू से पीड़ित हो गए हैं. विधान पार्षद का पिछले 2 दिनों से एम्स में इलाज चल रहा है.
बता दें कि नवल किशोर यादव विधान पार्षद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भी हैं. नवल किशोर यादव पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद हैं. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र को लेकर अभी वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम चल रहा है क्योंकि अगले साल चुनाव है. 6 नवंबर तक वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम चलेगा. डेंगू से पीड़ित होने के कारण बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव के चुनाव प्रचार अभियान पर असर पड़ना तय है.
पटना में 3 हजार पहुंचा डेंगू मरीजों की संख्या
हालांकि, मौसम बदलने से डेंगू मरीजों की संख्या जरूर घटी है लेकिन अभी भी काफी संख्या में प्रतिदिन डेंगू के मरीज चिन्हित हो रहे हैं. विशेषज्ञों के अनुसार तापमान और गिरने पर ही डेंगू से राजधानी के लोगों को राहत मिलेगी. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में डेंगू के 3950 और चिकनगुनिया के 351 मरीज की पुष्टि हो चुकी है. पटना जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 3 हजार के करीब पहुंच चुका है. बता दें कि नवल किशोर के पहले बांकीपुर विधायक नितिन नवीन और दीघा विधायक संजीव चौरसिया भी डेंगू के शिकार हो चुके हैं.