पटना: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) में नमाज अदा करने के लिए जगह आवंटित किए जाने के बाद बिहार में भी सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी (BJP) विधायक हरिभूषण ठाकुर ने विधानसभा में हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए रूम की मांग की है. उन्होंने कहा है कि संविधान में सभी धर्म के लोग बराबर हैं. नमाज पढ़ने के लिए रूम देना तुष्टिकरण है. यह वोट बैंक की राजनीति है.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में याद आया मनीष कश्यप का विधानसभा वाला घोषणा पत्र, जिसमें कहा था- '...जेल भेज देना'
भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा है कि धर्म के आधार पर जगह आवंटित किया जाना कानून संवत नहीं है. हम इस कदम की तीखी भर्त्सना करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा में भी नमाज अदा करने के लिए जगह आवंटित है. उन्होंने बिहार विधानसभा में भी हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए रूम की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के साथ विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करने की बात कही है.
वहीं, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि देश संविधान के आधार पर चलता है. हेमंत सरकार ने बहुमत के लिए गलत परपंरा की शुरुआत की है. उन्होंने ऐसे कदम की भर्त्सना की है. साथ ही कहा कि इसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता है. जिसे लेकर विधायक अपने तरीके से विरोध भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में पंचायत चुनाव: तेजस्वी का जलवा रहेगा बरकरार!
बता दें कि झारखंड में विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए अलग कमरे का आवंटन किया गया है. इस मुद्दे पर राज्य की सियासत गर्म है. झारखंड विधानसभा में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए जगह आवंटित की गई है. जहां लोग नमाज अदा कर पाएंगे. जिसके बाद से बिहार में भी सियासत शुरू हो गई है. वहीं, भाजपा नेताओं ने झारखंड सरकार के कदम की तीखी आलोचना की है.
'संविधान की दृष्टि से देश चलता है. संविधान में सभी धर्म के लोग बराबर हैं. नमाज पढ़ने के लिए रूम देना तुष्टिकरण है. यह वोट बैंक की राजनीति है. विधानसभा में हनुमान चालिसा पढ़ने के लिए भी रूम दी जानी चाहिए.' -हरी भूषण ठाकुर, भाजपा विधायक
'पूजा करने के लिए अलग स्थान तय है. यदि आप अपने परिसर में इस तरीके की चीजों को लाते हैं, तो निश्चित रूप से एक गलत परंपरा की शुरुआत है. हेमंत सरकार ने बहुमत के लिए गलत परपंरा की शुरुआत की है. भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने कटाक्ष कर विरोध किया है.'-नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री