पटना: अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में बिहार की राजनीति अभी से गरमाई हुई है. पक्ष-विपक्ष के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी ने एकबार फिर आरजेडी पर हमला बोला है. बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने कहा है कि महागठबंधन के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने विपक्ष पर एनडीए में फूट डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में फूट है. बिहार एनडीए में कोई मतभेद नहीं हैं. महागठबंधन को दूसरे दलों पर बयानबाजी करने से पहले अपने दलों को देखना चाहिए. दरार उनमें है.
आरजेडी से मांगा जवाब
संजीव चौरसिया ने कहा है कि महागठबंधन के पास ना तो कोई नेता है और ना ही कोई मुद्दा. इसलिए वह बौखलाए हुए हैं. वैसे भी बिहार की जनता ने उन्हें पिछले लोकसभा चुनाव में पूरी तरह नकारा दिया है. उन्होंने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि सबसे पहले आरजेडी के नेताओं को जनता के बीच जाकर बताना चाहिए कि आखिर किस मुद्दे पर को सरकार को घेरना चाहते हैं. उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है.
-
महागठबंधन में CM कैंडिडेट को लेकर कोई खींचतान नहीं- उपेन्द्र कुशवाहा@UpendraRLSP @BiharRLSP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/szxrTIN9y9
">महागठबंधन में CM कैंडिडेट को लेकर कोई खींचतान नहीं- उपेन्द्र कुशवाहा@UpendraRLSP @BiharRLSP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
https://t.co/szxrTIN9y9महागठबंधन में CM कैंडिडेट को लेकर कोई खींचतान नहीं- उपेन्द्र कुशवाहा@UpendraRLSP @BiharRLSP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
https://t.co/szxrTIN9y9
एनडीए की जीत का किया दावा
बीजेपी विधायक ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट नहीं है. ऐसे में उनके पास कोई स्पष्ट मुद्दा नहीं है. बिहार में एनडीए की सरकार एकजुटता से चल रही है और आगे भी चलेगी.