ETV Bharat / state

जीत के बाद बोले हाजीपुर के बीजेपी विधायक- लोग चाहते हैं नित्यानंद बने CM - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के अंदर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इसके साथ ही बीजेपी से ही मुख्यमंत्री बनाने की मांग भी उठने लगी है. हाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी अवधेश सिंह ने जीत हासिल करने के बाद साफ तौर पर कहा कि हाजीपुर के लोग चाहते हैं कि नित्यानंद राय सीएम बने.

ससस
eeनन
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 1:21 PM IST

वैशालीः बिहार में एनडीए की जीत के बाद सीएम कौन बनेगा इसे लेकर भी उठने लगा है. हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने ये साफ कर दिया है कि सीएम नीतीश कुमार ही होंगे. लेकिन बीजेपी के अंदर इस बात को लेकर चर्चा है कि सीएम बीजेपी का होना चाहिए.

'जनता की पसंद हैं नित्यानंद राय'
हाजीपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि जनता चाहती है कि नित्यानंद राय सीएम बनें. लेकिन ये तो पार्टी को तय करना है.

'पार्टी और केंद्रीय टीम की ओर से यह निर्णय होगा कि बिहार के सीएम कौन बनेंगे. लेकिन हाजीपुर की जनता चाहती है कि कल ही नित्यानंद राय जी सीएम बन जाएं'- अवधेश सिंह

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः पटना में रात भर BJP नेताओं-कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न, लगे जय श्रीराम के नारे

'अधूरे काम किए जाएंगे पूरे'
बीजेपी विधायक ने कहा कि यह उनकी जीत नहीं बल्कि हाजीपुर की जनता की जीत है. जो अधूरे काम बच गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. हाजीपुर में एक नया बाईपास बनाने की योजना है. पुराने बाईपास में काफी भीड़ हो गई है. कम बहुमत से जीतने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा की जाएगी.

एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत हासिल हुआ है. जिसमें बीजेपी को 74 सीट पर जीत हासिल हुई है. वहीं, जेडीयू 43 सीटों पर सिमट गई. एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायकों के हौंसले काफी बुलंद हैं.

वैशालीः बिहार में एनडीए की जीत के बाद सीएम कौन बनेगा इसे लेकर भी उठने लगा है. हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने ये साफ कर दिया है कि सीएम नीतीश कुमार ही होंगे. लेकिन बीजेपी के अंदर इस बात को लेकर चर्चा है कि सीएम बीजेपी का होना चाहिए.

'जनता की पसंद हैं नित्यानंद राय'
हाजीपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि जनता चाहती है कि नित्यानंद राय सीएम बनें. लेकिन ये तो पार्टी को तय करना है.

'पार्टी और केंद्रीय टीम की ओर से यह निर्णय होगा कि बिहार के सीएम कौन बनेंगे. लेकिन हाजीपुर की जनता चाहती है कि कल ही नित्यानंद राय जी सीएम बन जाएं'- अवधेश सिंह

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः पटना में रात भर BJP नेताओं-कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न, लगे जय श्रीराम के नारे

'अधूरे काम किए जाएंगे पूरे'
बीजेपी विधायक ने कहा कि यह उनकी जीत नहीं बल्कि हाजीपुर की जनता की जीत है. जो अधूरे काम बच गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. हाजीपुर में एक नया बाईपास बनाने की योजना है. पुराने बाईपास में काफी भीड़ हो गई है. कम बहुमत से जीतने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा की जाएगी.

एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत हासिल हुआ है. जिसमें बीजेपी को 74 सीट पर जीत हासिल हुई है. वहीं, जेडीयू 43 सीटों पर सिमट गई. एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायकों के हौंसले काफी बुलंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.