वैशालीः बिहार में एनडीए की जीत के बाद सीएम कौन बनेगा इसे लेकर भी उठने लगा है. हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने ये साफ कर दिया है कि सीएम नीतीश कुमार ही होंगे. लेकिन बीजेपी के अंदर इस बात को लेकर चर्चा है कि सीएम बीजेपी का होना चाहिए.
'जनता की पसंद हैं नित्यानंद राय'
हाजीपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि जनता चाहती है कि नित्यानंद राय सीएम बनें. लेकिन ये तो पार्टी को तय करना है.
'पार्टी और केंद्रीय टीम की ओर से यह निर्णय होगा कि बिहार के सीएम कौन बनेंगे. लेकिन हाजीपुर की जनता चाहती है कि कल ही नित्यानंद राय जी सीएम बन जाएं'- अवधेश सिंह
ये भी पढ़ेंः पटना में रात भर BJP नेताओं-कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न, लगे जय श्रीराम के नारे
'अधूरे काम किए जाएंगे पूरे'
बीजेपी विधायक ने कहा कि यह उनकी जीत नहीं बल्कि हाजीपुर की जनता की जीत है. जो अधूरे काम बच गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. हाजीपुर में एक नया बाईपास बनाने की योजना है. पुराने बाईपास में काफी भीड़ हो गई है. कम बहुमत से जीतने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा की जाएगी.
एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत हासिल हुआ है. जिसमें बीजेपी को 74 सीट पर जीत हासिल हुई है. वहीं, जेडीयू 43 सीटों पर सिमट गई. एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायकों के हौंसले काफी बुलंद हैं.