पटना: कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में सियासी बयानबाजी तेज है. विपक्ष लगातार सरकार को प्रवासी मजदूरों की परेशानी और क्वॉरेंटाइन सेंटरों की बदहाली के मुद्दे पर घेर रहा है. वहीं, सत्तापक्ष की ओर से भी इसका जवाब दिया जा रहा है. बीजेपी विधायक रामप्रीत पासवान ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उनपर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
बीजेपी विधायक रामप्रीत पासवान ने कहा है कि बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि कोरोना संक्रमण काल मे भी विपक्ष राजनीति कर रहा है. निश्चित तौर पर उसे अभी प्रवासी मजदूरों, श्रमिकों और गरीबों को क्षेत्र में जाकर मदद करनी चाहिए. लेकिन, विपक्ष केवल जनता को बरगला रहा है.
'लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहा विपक्ष'
रामप्रीत पासवान ने आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे तो खुद खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हैं. वहीं, कांग्रेस और आरजेडी के लोग जिस तरह काम के बदले सरकार की आलोचना में लगे हैं, यह कई उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी गरीबों के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. जनता इसे गौर से देख रही है और समय आने पर ऐसे दलों को जनमतों के जरिये जवाब भी मिलेगा.