ETV Bharat / state

दानापुर BJP विधायक ने हाण्डी साहिब गुरुद्वारा में टेका मत्था, की जीत की कामना - Assembly elections in three phases

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होने वाला है. इसके लिए उम्मीदवारों की नॉमिनेशन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो गई है.

danapur
danapur
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 5:15 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने में लग गए हैं. नेता और विधायक अपनी जीत के लिए भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में दानापुर से बीजेपी विधायक आशा सिन्हा मत्था टेकने हाण्डी साहिब गुरुद्वारा पहुंची.

सभी धर्म का सम्मान करती है बीजेपी
विधायक आशा सिन्हा ने हाण्डी साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया और आगामी विधानसभा चुनाव में अपने जीत की कामना की. आशा सिन्हा ने कहा कि बीजेपी काफी घार्मिक पार्टी है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सभी धर्म को बराबर सम्मान देते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने राम मंदिर के ऐतिहासिक फैसले में अहम भूमिका निभाई है.

देखें रिपोर्ट

वरिष्ठ नेताओं के दरबार में हाजिरी
आशा सिन्हा ने कहा कि वे जब भी हाण्डी साहिब गुरुद्वारा के पास से गुजरती है यहां मत्था टेकने जरूर आती हैं. बीजेपी ने दानापुर से प्रत्याशी की घोषणा अभी नहीं की है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी पार्टी आशा सिन्हा को ही टिकट देगी. सभी दल के नेता और विधायक टिकट पाने के लिए वरिष्ठ नेताओं के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं.

danapur
गुरुद्वारा में BJP विधायक

तीन चरणों में विधानसभा चुनाव
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बिहार में 243 सीटों पर तीन चरणों में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को आयोजित होगा. चुनाव आयोग ने सभी जिले के अधिकारियों को कोरोना काल में मतदाताओं की सुनिश्चिता बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने में लग गए हैं. नेता और विधायक अपनी जीत के लिए भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में दानापुर से बीजेपी विधायक आशा सिन्हा मत्था टेकने हाण्डी साहिब गुरुद्वारा पहुंची.

सभी धर्म का सम्मान करती है बीजेपी
विधायक आशा सिन्हा ने हाण्डी साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया और आगामी विधानसभा चुनाव में अपने जीत की कामना की. आशा सिन्हा ने कहा कि बीजेपी काफी घार्मिक पार्टी है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सभी धर्म को बराबर सम्मान देते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने राम मंदिर के ऐतिहासिक फैसले में अहम भूमिका निभाई है.

देखें रिपोर्ट

वरिष्ठ नेताओं के दरबार में हाजिरी
आशा सिन्हा ने कहा कि वे जब भी हाण्डी साहिब गुरुद्वारा के पास से गुजरती है यहां मत्था टेकने जरूर आती हैं. बीजेपी ने दानापुर से प्रत्याशी की घोषणा अभी नहीं की है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी पार्टी आशा सिन्हा को ही टिकट देगी. सभी दल के नेता और विधायक टिकट पाने के लिए वरिष्ठ नेताओं के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं.

danapur
गुरुद्वारा में BJP विधायक

तीन चरणों में विधानसभा चुनाव
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बिहार में 243 सीटों पर तीन चरणों में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को आयोजित होगा. चुनाव आयोग ने सभी जिले के अधिकारियों को कोरोना काल में मतदाताओं की सुनिश्चिता बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.