ETV Bharat / state

कुमकुम राय प्रकरण पर BJP ने RJD पर साधा निशाना- 'लिख लोढ़ा, पढ़ पत्थर वाली है हालत' - JDU leader Kumkum Rai

राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एस. एम. कमर आलम ने गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को कुमकुम राय के मनोनयन के बारे में जानकारी दी. इसके बाद कुमकुम राय ने देर रात राजद के दावे को खारिज करते हुए खुद को जदयू के साथ ही बताया.

bjp mla nitin navin attacks rjd on kumkum rai episode
बीजेपी विधायक नितिन नवीन
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 3:25 PM IST

पटना: कुमकुम राय प्रकरण ने राजद को मुश्किल में डाल दिया है. भाजपा ने राजद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुये कहा कि जिस पार्टी के पास नीति और नियत का अभाव होता हो वो ऐसे ही फैसले लेती है. इस पर भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा कि राजद की हालत 'लिख लोढ़ा, पढ़ पत्थर' वाली है.

दरअसल, जदयू की नेता कुमकुम राय को राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल करने की घोषणा की गई. राजद के इस कारनामे पर सियासी बवाल मच गया है. इस मुद्दे को उठाते हुये भाजपा ने राष्ट्रीय जनता दल को आड़े हाथों लिया. भाजपा ने कहा कि ऐसे फैसले से राजद की संस्कृति का पता चलता है.

कुमकुम राय प्रकरण पर भाजपा का निशाना

राजद बिना नीति और नियत की पार्टी
भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टी के पास ना तो कोई नीति है और ना ही नियत है. भाजपा नेता ने कहा कि राजद को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए. राजद को यह भी बताना चाहिए कि दूसरी पार्टी के नेताओं को कैसे राजद के पदाधिकारियों की सूची में शामिल कर लिया जाता है.

कुमकुम राय ने खुद को जदयू के साथ बताया
बता दें कि लालू प्रसाद की पार्टी राजद ने जदयू की अहम सदस्य एवं वरिष्ठ नेता प्रोफेसर कुमकुम राय को राष्ट्रीय टीम में शामिल करने की घोषणा कर दी. राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एस. एम. कमर आलम ने गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को कुमकुम राय के मनोनयन के बारे में जानकारी दी. इसके बाद कुमकुम राय ने देर रात राजद के दावे को खारिज करते हुए खुद को जदयू के साथ ही बताया.

पटना: कुमकुम राय प्रकरण ने राजद को मुश्किल में डाल दिया है. भाजपा ने राजद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुये कहा कि जिस पार्टी के पास नीति और नियत का अभाव होता हो वो ऐसे ही फैसले लेती है. इस पर भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा कि राजद की हालत 'लिख लोढ़ा, पढ़ पत्थर' वाली है.

दरअसल, जदयू की नेता कुमकुम राय को राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल करने की घोषणा की गई. राजद के इस कारनामे पर सियासी बवाल मच गया है. इस मुद्दे को उठाते हुये भाजपा ने राष्ट्रीय जनता दल को आड़े हाथों लिया. भाजपा ने कहा कि ऐसे फैसले से राजद की संस्कृति का पता चलता है.

कुमकुम राय प्रकरण पर भाजपा का निशाना

राजद बिना नीति और नियत की पार्टी
भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टी के पास ना तो कोई नीति है और ना ही नियत है. भाजपा नेता ने कहा कि राजद को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए. राजद को यह भी बताना चाहिए कि दूसरी पार्टी के नेताओं को कैसे राजद के पदाधिकारियों की सूची में शामिल कर लिया जाता है.

कुमकुम राय ने खुद को जदयू के साथ बताया
बता दें कि लालू प्रसाद की पार्टी राजद ने जदयू की अहम सदस्य एवं वरिष्ठ नेता प्रोफेसर कुमकुम राय को राष्ट्रीय टीम में शामिल करने की घोषणा कर दी. राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एस. एम. कमर आलम ने गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को कुमकुम राय के मनोनयन के बारे में जानकारी दी. इसके बाद कुमकुम राय ने देर रात राजद के दावे को खारिज करते हुए खुद को जदयू के साथ ही बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.