पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो बयान दिया उसपर बिहार में सियासत तेज है. इसको लेकर बीजेपी विधायक कुंदन सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि नीतीश जी की रात में अमित शाह जी बात हो रही हो, या फिर जेपी नड्डा से बात हो रही हो. पता नहीं क्यों नीतीश कुमार इस तरह का बयान देते हैं, कुछ से कुछ बोलते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश अब भविष्यवक्ता हो गए हैं, बिहार संभलता नहीं.. चले हैं भविष्यवाणी करने'- गिरिराज सिंह
''लगता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनाव से पहले ही बीजेपी का डर सताने लगा है. बिहार में गठबंधन का जो हाल हुआ है वो सभी को पता है. घबराहट का एक कारण यह भी हो सकता है. बहुत कुछ समझने वाली बात है, जो जनता जानती है.'' - कुंदन सिंह, बीजेपी विधायक
'विपक्षी एकता बैठक से पहले कुनबे में भगदड़' : विपक्षी एकता को लेकर आहूत बैठक पर भी कुंदन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता के बैठक से पहले किस तरह कुनबा भड़क रहा है. बिहार की पार्टियां उन्हें संभल नहीं रही है. पूरे देश के विपक्ष को एकजुट करने का दावा करते हैं, उन्होंने कहा की आगे आगे होता है क्या, ये भी देखते रहिएगा . वैसे मेरा मानना है की देश की जनता मोदी जी के साथ है.
''ये लोग कुछ भी कर लें कोई सफलता नहीं मिलने वाली है. इनका सबका मिशन फेल होगा. जनता इनके विचारों को जानती है. कैसे-कैसे लोगों को साथ में रखकर राजनीति कर रहे हैं, ये भी सब जानता है. समय आने पर ऐसे राजनीति करनेवालों को जनता जवाब देगी.''- कुंदन सिंह, बीजेपी विधायक
नीतीश ने दिया था ये बयान : बता दें कि बुधवारा को सीएम नीतीश ने कहा था कि लोकसभा का चुनाव कब होंगे कौन जानता है. हो सकता है कि समय से पहले ही चुनाव हो. इसलिए सड़कों का काम 2024 से पहले हो जाना चाहिए. गौरतलब है कि नीतीश के इसी बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी उनपर तंज कसा और भविष्यवक्ता करार दिया था.