ETV Bharat / state

Mission 2024: 'PM बनने की लालसा में नीतीश कुमार जूता-चप्पल पहनना भूल गए'.. हरि भूषण ठाकुर - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर जाने के बाद से बिहार में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है. भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता और विश्वसनीयता को देखते हुए नीतीश कुमार घबरा गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल
बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 4:56 PM IST

पटना में बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने नीतीश कुमार पर कसा तंज

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली गये हुए हैं. विपक्षी दल की एकजुटता पर बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने की लालसा में जूता चप्पल भी पहनना भूल गए. वहीं नीतीश कुमार जो फूलों का गुलदस्ता लेकर गए थे, वह भी नहीं दे पाए. भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता और विश्वसनीयता को देखते हुए ये लोग घबरा गए हैं. उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प ही नहीं है.


ये भी पढ़ें: Mission 2024: 'नीतीश की राजनीतिक दुर्गति अभी बाकी है.. ये व्याकुल भारत के लोग'- गिरिराज सिंह

विपक्षी पार्टियों का एक मंच पर आना टेढ़ी खीर: बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा की ये सभी परिवारवादी, अवसरवादी और भ्रष्टाचारी पार्टियां हैं. उन्होंने कहा कि एक कहावत है कि मरे हुए घोड़े को कितना भी चाबुक मारेंगे तो मरा हुआ घोड़ा से कोई काम का नहीं होता है. विपक्षी पार्टियों का एक मंच पर आना मुश्किल है. अगर मिल भी गए तो मरा हुआ घोड़ा कोई काम का नहीं होता है. एक तरफ विराट व्यक्तित्व के स्वामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी, परिवारवादी जनता को लूटने वाले लोग हैं. जनता सब देख रही है.

अब तेजस्वी जी जेल की हवा खाएंगे: वहीं तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि तेजस्वी जी भी नंबर में हैं. जल्द ही वह भी जेल की हवा खाएंगे. वहीं विपक्षी एकता को लेकर उन्होंने कहा कि इन लोगों की एकता का कोई फायदा नहीं होने वाला है. जनता सब जानती है. आने वाले चुनाव में जनता इन लोगों को करारा जवाब देगी. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के दो-दो मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में है. उसका डिप्टी सीएम सिसोदिया जेल में हैं तो वह तो प्रधानमंत्री को भ्रष्ट बताएगा ही ना. समय का इंतजार कीजिए वह भी जल्दी जेल में जाएंगे.

" मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने की लालसा में जूता चप्पल भी पहनना भूल गए. नीतीश कुमार जो फूलों का गुलदस्ता लेकर गए थे, वह भी नहीं दे पाए. भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता और विश्वसनीयता को देखते हुए ये लोग घबरा गए हैं. विपक्षी पार्टियों का एक मंच पर आना मुश्किल है."- हरि भूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

मांझी और अमित शाह की मुलाकात में कोई आश्चर्य वाली बात नहीं: बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि जीतन राम मांझी आज देश के गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि मांझी जी समाजवादी नेता हैं और अगर वह मुलाकात करते हैं तो इसमें कोई बुरी बात नहीं है. अगर हमारा केंद्रीय नेतृत्व जीतन राम मांझी को हमारे गठबंधन का हिस्सा बनाती है तो हम भी उनका स्वागत आरती की थाली लेकर फूल-माला पहनाकर करेंगे.

पटना में बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने नीतीश कुमार पर कसा तंज

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली गये हुए हैं. विपक्षी दल की एकजुटता पर बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने की लालसा में जूता चप्पल भी पहनना भूल गए. वहीं नीतीश कुमार जो फूलों का गुलदस्ता लेकर गए थे, वह भी नहीं दे पाए. भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता और विश्वसनीयता को देखते हुए ये लोग घबरा गए हैं. उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प ही नहीं है.


ये भी पढ़ें: Mission 2024: 'नीतीश की राजनीतिक दुर्गति अभी बाकी है.. ये व्याकुल भारत के लोग'- गिरिराज सिंह

विपक्षी पार्टियों का एक मंच पर आना टेढ़ी खीर: बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा की ये सभी परिवारवादी, अवसरवादी और भ्रष्टाचारी पार्टियां हैं. उन्होंने कहा कि एक कहावत है कि मरे हुए घोड़े को कितना भी चाबुक मारेंगे तो मरा हुआ घोड़ा से कोई काम का नहीं होता है. विपक्षी पार्टियों का एक मंच पर आना मुश्किल है. अगर मिल भी गए तो मरा हुआ घोड़ा कोई काम का नहीं होता है. एक तरफ विराट व्यक्तित्व के स्वामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी, परिवारवादी जनता को लूटने वाले लोग हैं. जनता सब देख रही है.

अब तेजस्वी जी जेल की हवा खाएंगे: वहीं तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि तेजस्वी जी भी नंबर में हैं. जल्द ही वह भी जेल की हवा खाएंगे. वहीं विपक्षी एकता को लेकर उन्होंने कहा कि इन लोगों की एकता का कोई फायदा नहीं होने वाला है. जनता सब जानती है. आने वाले चुनाव में जनता इन लोगों को करारा जवाब देगी. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के दो-दो मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में है. उसका डिप्टी सीएम सिसोदिया जेल में हैं तो वह तो प्रधानमंत्री को भ्रष्ट बताएगा ही ना. समय का इंतजार कीजिए वह भी जल्दी जेल में जाएंगे.

" मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने की लालसा में जूता चप्पल भी पहनना भूल गए. नीतीश कुमार जो फूलों का गुलदस्ता लेकर गए थे, वह भी नहीं दे पाए. भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता और विश्वसनीयता को देखते हुए ये लोग घबरा गए हैं. विपक्षी पार्टियों का एक मंच पर आना मुश्किल है."- हरि भूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

मांझी और अमित शाह की मुलाकात में कोई आश्चर्य वाली बात नहीं: बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि जीतन राम मांझी आज देश के गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि मांझी जी समाजवादी नेता हैं और अगर वह मुलाकात करते हैं तो इसमें कोई बुरी बात नहीं है. अगर हमारा केंद्रीय नेतृत्व जीतन राम मांझी को हमारे गठबंधन का हिस्सा बनाती है तो हम भी उनका स्वागत आरती की थाली लेकर फूल-माला पहनाकर करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.