पटना: कोरोना आपदा के समय कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता लोगों के मदद के लिए आगे आ रहे हैं. बख्तियारपुर के भाजपा विधायक ने पीएम कोष में अपने एक महीने का वेतन दिया. वहीं, फतेहपुर पंचायत के मुखिया पति ने गांव में घूम-घूमकर लोगों के बीच मास्क, सैनेटाइजर, हैंड ग्लब्स और साबुन का वितरण किया.
भाजपा विधायक रणविजय सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने कहा कि जब तक कोरोना महामारी से निजात नहीं मिल जाती, तब तक गरीब और असहाय के बीच खाद सामग्री का वितरण किया जाएगा. हमसे जितना हो सकेगा, पीड़ितों की मदद करेंगे.
वहीं, बाढ़ के फतेहपुर पंचायत के मुखिया किरण देवी के नेतृत्व में मुखिया पति रजीत कुमार टिक्कू ने गांव मे घुम घुमकर मास्क, सैनेटाइजर हैड ग्लब्स और साबुन का वितरण किया. कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. मुखिया पति ने बताया कि पंचायत के सभी गरीब परिवारों के बीच हर घर मे प्रत्येक परिवार को अपनी तरफ से मास्क, सेनेटाइजर और ग्लब्स का वितरण कर रहा हूं. साथ ही उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस पालन करने का आग्रह भी किया.