पटना: बिहार की 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर को हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. इस बीच बीजेपी के विधायक का बड़ा बयान सामने आया है. कुम्हरार से बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने विपक्षी दल के नेताओं को सामने से पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है.
बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने कहा है कि विपक्ष के दलों में सभी नेता गलत नहीं हैं. विपक्ष में जो लोग अच्छे हैं उन्हें बीजेपी ने स्वीकारा है. आगे भी जो लोग पार्टी में आना चाहते हैं, वह आ सकते हैं. हम उनका वेलकम करेंगे.
उपचुनाव जीतेगा एनडीए- अरुण सिन्हा
बातचीत के दौरान अरुण सिन्हा ने बिहार उपचुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि जनता हमारा समर्थन करेगी. हमें पूरा भरोसा है क्योंकि हमने जनता का साथ दिया है. जहां तक विपक्षी दलों के बीजेपी में शामिल होने के आसार हैं तो यह होता रहता है.