ETV Bharat / state

Bihar politics: विधानसभा अध्यक्ष के निष्कासन की धमकी पर BJP भड़की, 'डिप्टी CM के इशारों पर कर रहे हैं काम'

बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को विधानसभा से निष्कासित करने की धमकी पर बीजेपी के विधायकों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विधानसभा अध्यक्ष पर भड़के विपक्ष के विधायकों का कहना है कि हमने कोई अमर्यादित आचरण विधानसभा में नहीं किया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के इशारे पर विधानसभा अध्यक्ष कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर...

विधानसभा अध्यक्ष पर भड़के बीजेपी विधायक
विधानसभा अध्यक्ष पर भड़के बीजेपी विधायक
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 6:28 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 7:10 PM IST

बिहार विधानसभा अध्यक्ष पर भड़के बीजेपी विधायक

पटना: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Bihar Assembly Speaker Awadh Bihari Chaudhary) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का आचरण अमर्यादित है. विपक्ष अशोभनीय आचरण कर रहा है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि आज तो हद हो गई बीजेपी के विधायक जीवेश कुमार, प्रमोद कुमार, लखींद्र कुमार रोशन और जनक सिंह टेबल पटकने लगे, मेरी बात को भी अनसुनी कर दिए.

ये भी पढ़ें- Bihar Budget Session: 'मोदी सरकार को कोई चिंता नहीं'.. रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ वाम का प्रदर्शन

विधानसभा अध्यक्ष ने BJP विधायकों को दी धमकी : बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बीजेपी विधायकों को धमकी देते हुए कहा कि- "यह आचरण ठीक नहीं है. यदि इसी तरह का आचरण विपक्ष का रहा तो संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ मंत्रणा कर निष्कासित करने का फैसला ले सकता हूं." विधानसभा अध्यक्ष के इस बयान पर बीजेपी के विधायक भड़क गए. भारतीय जनता पार्टी के विधायक इसको लेकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष पर जमकर तंज कसा.

BJP विधायकों को निष्कासित करने की मिली धमकी : बीजेपी के विधायक जीवेश कुमार ने इसको लेकर कहा कि मैंने कोई अमर्यादित आचरण नहीं किया है. यदि श्रमिकों के लिए जरूरत पड़ी तो जान भी दे सकता हूं. वहीं विपक्ष के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए कहा कि उपमुख्यमंत्री के कार्यालय के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर दिया और मेरे कार्यालय को बदल दिया गया, मरम्मत भी नहीं किया गया. जनक सिंह ने यह भी कहा कि मेरा आचरण वीडियो में देखा जा सकता है, मैंने कोई टेबल नहीं पलटा है.

BJP विधायक विधानसभा अध्यक्ष पर भड़के : विपक्ष के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री के इशारे पर आरोप लगा रहे हैं. जरूरत पड़ी तो न्यायालय का भी शरण लेंगे. वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने तो यहां तक कहा डाला कि- "गलतफहमी में विधानसभा अध्यक्ष को नहीं रहना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने भी टिप्पणी की है कि अमर्यादित आचरण करने पर विधानसभा अध्यक्ष पर भी कार्रवाई हो सकती है. मैं हालांकि आसन का बड़ा सम्मान करता हूं. विधानसभा अध्यक्ष किसी पार्टी के नहीं हैं, सदन के संरक्षक हैं."

बिहार विधानसभा का बजट सत्र : गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. इस बजट सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच लागातर टकराव देखने को मिल रहा है. विपक्षी पार्टी बीजेपी महागठबंधन की सरकार को तामिलवाडु में कथित मजदूरों पर हमले, गलवान घाटी में शहीद सैनिक के पिता के साथ वदसलूकी सहित कई मुद्दों को लेकर बिहार सरकार को घेर रही है.

बिहार विधानसभा अध्यक्ष पर भड़के बीजेपी विधायक

पटना: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Bihar Assembly Speaker Awadh Bihari Chaudhary) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का आचरण अमर्यादित है. विपक्ष अशोभनीय आचरण कर रहा है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि आज तो हद हो गई बीजेपी के विधायक जीवेश कुमार, प्रमोद कुमार, लखींद्र कुमार रोशन और जनक सिंह टेबल पटकने लगे, मेरी बात को भी अनसुनी कर दिए.

ये भी पढ़ें- Bihar Budget Session: 'मोदी सरकार को कोई चिंता नहीं'.. रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ वाम का प्रदर्शन

विधानसभा अध्यक्ष ने BJP विधायकों को दी धमकी : बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बीजेपी विधायकों को धमकी देते हुए कहा कि- "यह आचरण ठीक नहीं है. यदि इसी तरह का आचरण विपक्ष का रहा तो संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ मंत्रणा कर निष्कासित करने का फैसला ले सकता हूं." विधानसभा अध्यक्ष के इस बयान पर बीजेपी के विधायक भड़क गए. भारतीय जनता पार्टी के विधायक इसको लेकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष पर जमकर तंज कसा.

BJP विधायकों को निष्कासित करने की मिली धमकी : बीजेपी के विधायक जीवेश कुमार ने इसको लेकर कहा कि मैंने कोई अमर्यादित आचरण नहीं किया है. यदि श्रमिकों के लिए जरूरत पड़ी तो जान भी दे सकता हूं. वहीं विपक्ष के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए कहा कि उपमुख्यमंत्री के कार्यालय के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर दिया और मेरे कार्यालय को बदल दिया गया, मरम्मत भी नहीं किया गया. जनक सिंह ने यह भी कहा कि मेरा आचरण वीडियो में देखा जा सकता है, मैंने कोई टेबल नहीं पलटा है.

BJP विधायक विधानसभा अध्यक्ष पर भड़के : विपक्ष के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री के इशारे पर आरोप लगा रहे हैं. जरूरत पड़ी तो न्यायालय का भी शरण लेंगे. वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने तो यहां तक कहा डाला कि- "गलतफहमी में विधानसभा अध्यक्ष को नहीं रहना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने भी टिप्पणी की है कि अमर्यादित आचरण करने पर विधानसभा अध्यक्ष पर भी कार्रवाई हो सकती है. मैं हालांकि आसन का बड़ा सम्मान करता हूं. विधानसभा अध्यक्ष किसी पार्टी के नहीं हैं, सदन के संरक्षक हैं."

बिहार विधानसभा का बजट सत्र : गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. इस बजट सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच लागातर टकराव देखने को मिल रहा है. विपक्षी पार्टी बीजेपी महागठबंधन की सरकार को तामिलवाडु में कथित मजदूरों पर हमले, गलवान घाटी में शहीद सैनिक के पिता के साथ वदसलूकी सहित कई मुद्दों को लेकर बिहार सरकार को घेर रही है.

Last Updated : Mar 3, 2023, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.