पटना: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट शाह को कुछ असामाजिक तत्वों ने जान से मारने की धमकी दी है. रविवार को उन्होंने इसके खिलाफ दीघा थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है. बदमाशों ने उन्हें और उनके परिवार वालों को भी मारने की धमकी दी.
मंत्री राजन क्लेमेंट शाह ने आरोप लगाया है कि बीते रविवार के दिन दोपहर में उन्हें एक नंबर से फोन आया और वह भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. बीजेपी नेता की ओर से दिए गए आवेदन में लिखा है कि जब उन्होंने कॉल करने वाले व्यक्ति से उनका परिचय पूछा तो बदमाश ने उन्हें बीजेपी कार्यालय में घुसकर गोली मारने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें: अक्षरा के ठुमके पर बेकाबू हुई मोतिहारी की जनता, जमकर चली लाठियां, तोड़ी गई कुर्सियां
'दी पूरे परिवार को उठवा लेने की भी धमकी'
बीजेपी नेता राजन क्लेमेंट साह ने अपने आवेदन में दीघा थाना से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है. साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि फोन नंबर को ट्रेस कर व्यक्ति की पहचान की जाए और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई हो.
-
भाजपा का समर्पित सिपाही हूँ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मुझे हमेशा परेशान किया जाता रहा हैं आज परिवार समेत मेरी हत्या की धमकी दी गई हैं मै अपना जीवन देश के नाम कर दिया है अपने छोटे-छोटे बच्चों और अपने परिवारकी सुरक्षा क लिए बहुत चिंतित हूँ @PMOIndia @narendramodi @sanjayjaiswalMP pic.twitter.com/P9W2uDq8Y7
— Rajan Clement Sah (Roman Catholic) (@clement_sah) February 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाजपा का समर्पित सिपाही हूँ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मुझे हमेशा परेशान किया जाता रहा हैं आज परिवार समेत मेरी हत्या की धमकी दी गई हैं मै अपना जीवन देश के नाम कर दिया है अपने छोटे-छोटे बच्चों और अपने परिवारकी सुरक्षा क लिए बहुत चिंतित हूँ @PMOIndia @narendramodi @sanjayjaiswalMP pic.twitter.com/P9W2uDq8Y7
— Rajan Clement Sah (Roman Catholic) (@clement_sah) February 16, 2020भाजपा का समर्पित सिपाही हूँ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मुझे हमेशा परेशान किया जाता रहा हैं आज परिवार समेत मेरी हत्या की धमकी दी गई हैं मै अपना जीवन देश के नाम कर दिया है अपने छोटे-छोटे बच्चों और अपने परिवारकी सुरक्षा क लिए बहुत चिंतित हूँ @PMOIndia @narendramodi @sanjayjaiswalMP pic.twitter.com/P9W2uDq8Y7
— Rajan Clement Sah (Roman Catholic) (@clement_sah) February 16, 2020