पटना: बीजेपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गई. बीजेपी ने 20 अगस्त तक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. राजधानी में बीजेपी सदस्यता अभियान चला कर लोगों को सदस्य बना रही है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने भी लोगों को सदस्य बनाया.
राजधानी के बिहटा प्रखण्ड में बीजेपी ने सदस्यता अभियान चलाया. इस सदस्यता अभियान में पार्टी ने सैकड़ों लोगों को ज्वाइन कराया. डॉ सीपी ठाकुर ने भी कई लोगों को पार्टी से जोड़ा. इस कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ थी. सैकड़ों लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
करोड़ो नए सदस्यों का मिला लक्ष्य
डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. पार्टी ने करोड़ो नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. यह पार्टी के लिए अच्छी बात है. पीएम नरेंद्र मोदी के काम को देखते हुए लोग खुद ब खुद पार्टी से जुड़ने आ रहे हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और समाज का विकास हो रहा है.