ETV Bharat / state

क्या फिर पलटी मारेंगे नीतीश? 'वेट एंड वॉच' की रणनीति पर चल रही BJP ने अपने नेताओं को दी यह सलाह

बीजेपी और जेडीयू में दूरी (distance between BJP and JDU) लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार में राजनीतिक संकट को लेकर बीजेपी अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी अपनी तरफ से सरकार को गिराने का कोई प्रयास नहीं करेगी. इस बीच खबर है कि अमित शाह ने नीतीश कुमार से बात की (Amit Shah spoke to Nitish Kumar) है.

बिहार में सत्ता परिवर्तन
बिहार में सत्ता परिवर्तन
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 9:33 AM IST

पटना: बिहार में तेजी से बढ़ रही राजनीतिक सरगर्मी के बीच बीजेपी ने अपने नेताओं को गठबंधन सरकार के भविष्य और खास तौर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर किसी भी तरह की अनावश्यक बयानबाजी से दूर रहने की सलाह दी है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आलाकमान की तरफ से बिहार से जुड़े सभी दिग्गज नेताओं, सांसदों और विधायकों को बयान से बचने की हिदायत देते हुए यह संदेश भिजवाया गया है कि जेडीयू , नीतीश कुमार और एनडीए के भविष्य के बारे में पूछे गए सवालों पर किसी भी तरह की नकारात्मक टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: क्या फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार? JDU की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला

'वेट एंड वॉच' की स्थिति में बीजेपी: बीजेपी के एक दिग्गज नेता ने बताया कि पार्टी आलाकमान का स्टैंड गठबंधन बिल्कुल साफ है कि बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार है और वही राज्य में मुखिया है और बीजेपी अपनी तरफ से ऐसा कुछ नहीं करने जा रही है, जिससे उसपर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगे. दरसअल, नीतीश कुमार को लेकर शुरू से ही बीजेपी का सार्वजनिक स्टैंड बिल्कुल साफ रहा है. यही वजह है कि जेडीयू से ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद बीजेपी ने नीतीश कुमार को ही अपने गठबंधन का नेता बनाया.

अमित शाह ने किया नीतीश को फोन: इधर, बिहार में सियासी संकट के बीच सोमवार को सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच फोन पर बात हुई है. सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने फोन पर कुछ देर बात की है. बिहार में जारी राजनीतिक संकट को लेकर बीजेपी अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है.

दरअसल, बिहार की सामाजिक-राजनीतिक स्थिति अभी भी बीजेपी के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है, इसलिए पार्टी अपनी तरफ से इस तरह का कोई संदेश देने से बचना चाहती है कि वो बिहार में एनडीए को तोड़ने के लिए जिम्मेदार है. यही वजह है कि अन्य राज्यों में आक्रामक अंदाज में राजनीतिक पहल कर अपनी सरकार बनाने में माहिर बीजेपी बिहार में हर कीमत पर गठबंधन बनाए और बचाए रखने के इच्छुक हैं.

इसके साथ ही बीजेपी की यह रणनीति भी है कि अगर गठबंधन तोड़ने की पहल हो तो वो उनकी पार्टी की तरफ से नहीं बल्कि नीतीश कुमार की तरफ से हो ताकि वो जनता के बीच जाकर अपनी बात कह सके. इसलिए जहां बिहार के सियासी घटनाक्रम को लेकर तमाम अन्य राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं वहीं बीजेपी अभी भी 'वेट एंड वॉच' की मुद्रा में नीतीश कुमार के अगले कदम का इंतजार कर रही है.

बता दें कि बिहार में सियासी घमासान के बीच बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने शीर्ष नेताओं को स्थिति का आकलन करने और कार्ययोजना तैयार करने के लिए दिल्ली बुलाया है. रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, नितिन नवीन, सतीश चंद्र दुबे जैसे बीजेपी नेता सोमवार को दिल्ली पहुंचे.

ये भी पढ़ें :'सीएम नीतीश कुमार का तन एनडीए के साथ और मन कही और विचरण कर रहा'

पटना: बिहार में तेजी से बढ़ रही राजनीतिक सरगर्मी के बीच बीजेपी ने अपने नेताओं को गठबंधन सरकार के भविष्य और खास तौर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर किसी भी तरह की अनावश्यक बयानबाजी से दूर रहने की सलाह दी है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आलाकमान की तरफ से बिहार से जुड़े सभी दिग्गज नेताओं, सांसदों और विधायकों को बयान से बचने की हिदायत देते हुए यह संदेश भिजवाया गया है कि जेडीयू , नीतीश कुमार और एनडीए के भविष्य के बारे में पूछे गए सवालों पर किसी भी तरह की नकारात्मक टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: क्या फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार? JDU की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला

'वेट एंड वॉच' की स्थिति में बीजेपी: बीजेपी के एक दिग्गज नेता ने बताया कि पार्टी आलाकमान का स्टैंड गठबंधन बिल्कुल साफ है कि बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार है और वही राज्य में मुखिया है और बीजेपी अपनी तरफ से ऐसा कुछ नहीं करने जा रही है, जिससे उसपर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगे. दरसअल, नीतीश कुमार को लेकर शुरू से ही बीजेपी का सार्वजनिक स्टैंड बिल्कुल साफ रहा है. यही वजह है कि जेडीयू से ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद बीजेपी ने नीतीश कुमार को ही अपने गठबंधन का नेता बनाया.

अमित शाह ने किया नीतीश को फोन: इधर, बिहार में सियासी संकट के बीच सोमवार को सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच फोन पर बात हुई है. सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने फोन पर कुछ देर बात की है. बिहार में जारी राजनीतिक संकट को लेकर बीजेपी अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है.

दरअसल, बिहार की सामाजिक-राजनीतिक स्थिति अभी भी बीजेपी के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है, इसलिए पार्टी अपनी तरफ से इस तरह का कोई संदेश देने से बचना चाहती है कि वो बिहार में एनडीए को तोड़ने के लिए जिम्मेदार है. यही वजह है कि अन्य राज्यों में आक्रामक अंदाज में राजनीतिक पहल कर अपनी सरकार बनाने में माहिर बीजेपी बिहार में हर कीमत पर गठबंधन बनाए और बचाए रखने के इच्छुक हैं.

इसके साथ ही बीजेपी की यह रणनीति भी है कि अगर गठबंधन तोड़ने की पहल हो तो वो उनकी पार्टी की तरफ से नहीं बल्कि नीतीश कुमार की तरफ से हो ताकि वो जनता के बीच जाकर अपनी बात कह सके. इसलिए जहां बिहार के सियासी घटनाक्रम को लेकर तमाम अन्य राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं वहीं बीजेपी अभी भी 'वेट एंड वॉच' की मुद्रा में नीतीश कुमार के अगले कदम का इंतजार कर रही है.

बता दें कि बिहार में सियासी घमासान के बीच बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने शीर्ष नेताओं को स्थिति का आकलन करने और कार्ययोजना तैयार करने के लिए दिल्ली बुलाया है. रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, नितिन नवीन, सतीश चंद्र दुबे जैसे बीजेपी नेता सोमवार को दिल्ली पहुंचे.

ये भी पढ़ें :'सीएम नीतीश कुमार का तन एनडीए के साथ और मन कही और विचरण कर रहा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.