पटनाः भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने आज बुधवार 11 अक्टूबर को पटना के बापू सभागार में मिलन समारोह का आयोजन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे जदयू के पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन भाजपा में शामिल हुए. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सांसद रवि शंकर प्रसाद, बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे. बता दें कि रणवीर नंदन ने 27 सितंबर को जदयू से इस्तीफा दे दिया था.
इसे भी पढ़ेंः 'लालू यादव ने गुंडा भेजकर नीतीश को पिटवाया था', नीतीश के बयान का सम्राट ने दिया करार जवाब तो JDU में लगी आग
देरी के बाद भी नहीं जुटी भीड़ः पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन के मिलन समारोह में भाजपा के तमाम दिग्गज नेता जुटे थे. 5500 लोगों की क्षमता वाले बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता तैयारी भी कर रहे थे, लेकिन जब कार्यक्रम का आयोजन हुआ तो 75 फीसदी से अधिक कुर्सियां खाली रह गई. भीड़ इकट्ठा नहीं होने के चलते कार्यक्रम देर से शुरू हुआ. कार्यक्रम 12:00 बजे के लिए निर्धारित था लेकिन 3:00 बजे शुरू हुआ. इसके बाद भी हाल में कार्यकर्ताओं की संख्या नहीं के बराबर रही.
जेपी नड्डा के कार्यक्रम में जुटी थी भीड़: 5 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पटना पहुंचे थे. बापू सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. बापू सभागार में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी थी. पूरा हाल खचाखच भरा था. इस भीड़ के जरिए भाजपा ने विरोधियों को ताकत का एहसास कराया था. लेकिन महज 6 दिनों के अंतर पर आयोजित कार्यक्रम में खाली कुर्सियों ने प्रदेश के नेताओं की चिंता बढ़ा दी.
इसे भी पढ़ेंः JP Nadda Honored Old Workers : मिशन 2024 के लिए जनसंघ काल के कार्यकर्ताओं को एक्टिवेट करने में जुटी BJP
इसे भी पढ़ेंः Ranveer Nandan: 'ललन सिंह की मनमानी के कारण मैंने JDU छोड़ा.. PM के साथ CM की तस्वीर पर तारीफ करना गुनाह है क्या?'