ETV Bharat / state

BJP और JDU को बराबर सीटों पर लड़ना चाहिए चुनाव, NDA में ही रहेगी LJP- संजय पासवान - चिराग पासवान

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही गठबंधन पार्टियों में सीटों को लेकर चर्चो शुरू हो गई है. एनडीए की सहयोगी दल लोजपा का सीटों को लेकर अलग चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.

संजय पासवान
संजय पासवान
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 3:57 PM IST

नयी दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार से बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान ने कहा कि हम सब चाहते हैं कि बीजेपी और जेडीयू बराबर सीटों पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़े. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी दोनों पार्टियां बराबर सीटों पर लड़ी थी. बीजेपी ने उस समय अपनी पांच सीटिंग सीट जेडीयू को दी थी. वहीं, 2014 में जेडीयू लोकसभा चुनाव अलग लड़ी तो सिर्फ 2 सीट जीत पाई थी.

'दलित हितैषी दिखाने की कोशिश'
बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान ने कहा कि एनडीए में कोई भी बिखराब नहीं होने वाला है. जेडीयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, बीजेपी और लोजपा एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में दलित एजेंडा रहने वाला है, सभी खुद को दलित हितैषी दिखाने की कोशिश में लगे हुए हैं.

संजय पासवान के साथ बातचीत.

'सबको अपनी बात रखने का अधिकार'
जीतन राम मांझी के चिराग पासवान पर हमला और चिराग के नीतीश पर हमला बोलने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समय के साथ यह सब चीजें सुलझ जाएगी. चुनाव में बयानबाजी चलती है. उन्होंने कहा कि हर पार्टी को अपनी बात रखने का अधिकार है.

मांझी का रामविलास पासवान पर वार
बता दें जेडीयू लोजपा में कई मुद्दों पर तनातनी चल रही है. चिराग पासवान कई बार सीएम नीतीश पर सीधा हमला बोल चुके हैं. जीतन राम मांझी ने एनडीए में आते ही चिराग पर हमला बोला और कहा कि अगर वे नीतीश पर हमला बोलेंगे तो मैं उन पर पलटवार करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि रामविलास पासवान ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया. मांझी ने कहा कि जेडीयू के खिलाफ लोजपा कैंडिडेट देगी तो हम लोजपा के खिलाफ उम्मीदवार देंगे.

'एनडीए में रहेगी लोजपा'
सूत्रों के मुताबिक लोजपा केंद्र में एनडीए में बनी रह सकती है, लेकिन बिहार में एनडीए से अलग होकर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. पार्टी करीब डेढ़ सौ सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. जेडीयू के खिलाफ हर सीट पर उम्मीदवार दे सकती है. लेकिन संजय पासवान ने कहा है कि रामविलास पासवान बहुत ही अनुभवी नेता हैं, मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा कुछ करेंगे और चिराग ऐसा कुछ कदम उठाएंगे. वह हमारे साथ एनडीए में रहेंगे.

नयी दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार से बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान ने कहा कि हम सब चाहते हैं कि बीजेपी और जेडीयू बराबर सीटों पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़े. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी दोनों पार्टियां बराबर सीटों पर लड़ी थी. बीजेपी ने उस समय अपनी पांच सीटिंग सीट जेडीयू को दी थी. वहीं, 2014 में जेडीयू लोकसभा चुनाव अलग लड़ी तो सिर्फ 2 सीट जीत पाई थी.

'दलित हितैषी दिखाने की कोशिश'
बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान ने कहा कि एनडीए में कोई भी बिखराब नहीं होने वाला है. जेडीयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, बीजेपी और लोजपा एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में दलित एजेंडा रहने वाला है, सभी खुद को दलित हितैषी दिखाने की कोशिश में लगे हुए हैं.

संजय पासवान के साथ बातचीत.

'सबको अपनी बात रखने का अधिकार'
जीतन राम मांझी के चिराग पासवान पर हमला और चिराग के नीतीश पर हमला बोलने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समय के साथ यह सब चीजें सुलझ जाएगी. चुनाव में बयानबाजी चलती है. उन्होंने कहा कि हर पार्टी को अपनी बात रखने का अधिकार है.

मांझी का रामविलास पासवान पर वार
बता दें जेडीयू लोजपा में कई मुद्दों पर तनातनी चल रही है. चिराग पासवान कई बार सीएम नीतीश पर सीधा हमला बोल चुके हैं. जीतन राम मांझी ने एनडीए में आते ही चिराग पर हमला बोला और कहा कि अगर वे नीतीश पर हमला बोलेंगे तो मैं उन पर पलटवार करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि रामविलास पासवान ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया. मांझी ने कहा कि जेडीयू के खिलाफ लोजपा कैंडिडेट देगी तो हम लोजपा के खिलाफ उम्मीदवार देंगे.

'एनडीए में रहेगी लोजपा'
सूत्रों के मुताबिक लोजपा केंद्र में एनडीए में बनी रह सकती है, लेकिन बिहार में एनडीए से अलग होकर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. पार्टी करीब डेढ़ सौ सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. जेडीयू के खिलाफ हर सीट पर उम्मीदवार दे सकती है. लेकिन संजय पासवान ने कहा है कि रामविलास पासवान बहुत ही अनुभवी नेता हैं, मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा कुछ करेंगे और चिराग ऐसा कुछ कदम उठाएंगे. वह हमारे साथ एनडीए में रहेंगे.

Last Updated : Sep 5, 2020, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.