ETV Bharat / state

'दिल में बिहार था और नाम में बिहारी', BJP नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद

Atal Bihari Vajpayee: आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. इस मौके पर देश उन्हें याद कर रहा है. राजधानी पटना में भी बीजेपी नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया है. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 'उनके दिल में बिहार था और नाम में बिहारी'.आगे पढ़ें पूरी खबर.

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2023, 1:57 PM IST

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

पटना: आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद सहित कई नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं इस मौके पर बोलते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अटल जी मन से बिहारी थे, उनके मन में बिहार बसा हुआ था और बिहार के लिए उन्होंने जो काम किया वह मील का पत्थर साबित हुआ.

बिहार को दिया था विशेष पैकेज: सम्राट चौधरी ने कहा कि पहली बार बिहार के लिए विशेष पैकेज देने का काम प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. उधर उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी जमकर तंज कसा और कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग कुछ भी कहे लेकिन बीजेपी का मकसद गठबंधन के सभी दलों को हराना है. उन्हें सरकार बनाने की चिंता नहीं है.

नीतीश कुमार पर साधा निशाना: सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नीशाना साधते हुए कहा कि "जो बात आज वो कह रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. जब 1999 में राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री बनी थी उस समय में भी नीतीश कुमार ने कहा था कि अब वह मुख्यमंत्री के पद की कभी लालसा नहीं कर सकते हैं, उसके बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने, वह ऐसे ही कुछ से कुछ कहते रहते हैं, उन्हें अगर प्रधानमंत्री पद की लालसा नहीं होती तो फिर वह बिहार में महागठबंधन में कैसे जाते? इसीलिए नितेश कुमार कुछ भी कहें लेकिन जो सच्चाई है, वह हम लोग कहते ही रहेंगे."

इंडी गठबंधन पर दिया बयान: वहीं उन्होंने नीतीश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा कि अब अटल जी वाली बीजेपी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की स्थापना अटल जी ने ही की थी. वह सुशील मोदी को लेकर यह बात कर रहे हैं जो बीजेपी के ही नेता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कुछ भी कहें, जो सच्चाई होती है वह बीजेपी के नेता बोलते हैं. भले ही नीतीश कुमार उस बात को समझें या नहीं समझें. देश की जनता देख रही है कि इंडी गठबंधन के लोग पूरे देश में क्या कर रहे हैं, समय आने पर ऐसी राजनीति करने वाले लोगों को जनता जवाब देने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें:

अटल जी की जयंती पर विशेषः जानिए क्यों वे खुद को कहते थे 'बिहारी'

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: खुद को 'बिहारी' कहते थे वाजपेयी जी, बिहार से था खास लगाव

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: लिट्टी चोखा, अरहर की दाल, सोना चूर चावल के शौकीन थे अटल बिहारी, लाल मुनि चौबे से था गहरा नाता

जब अटल बिहारी वाजपेयी ने नीतीश कुमार को फोन कर शपथ लेने को कहा था... वह पल आज भी नहीं भूल पाए...

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

पटना: आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद सहित कई नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं इस मौके पर बोलते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अटल जी मन से बिहारी थे, उनके मन में बिहार बसा हुआ था और बिहार के लिए उन्होंने जो काम किया वह मील का पत्थर साबित हुआ.

बिहार को दिया था विशेष पैकेज: सम्राट चौधरी ने कहा कि पहली बार बिहार के लिए विशेष पैकेज देने का काम प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. उधर उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी जमकर तंज कसा और कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग कुछ भी कहे लेकिन बीजेपी का मकसद गठबंधन के सभी दलों को हराना है. उन्हें सरकार बनाने की चिंता नहीं है.

नीतीश कुमार पर साधा निशाना: सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नीशाना साधते हुए कहा कि "जो बात आज वो कह रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. जब 1999 में राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री बनी थी उस समय में भी नीतीश कुमार ने कहा था कि अब वह मुख्यमंत्री के पद की कभी लालसा नहीं कर सकते हैं, उसके बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने, वह ऐसे ही कुछ से कुछ कहते रहते हैं, उन्हें अगर प्रधानमंत्री पद की लालसा नहीं होती तो फिर वह बिहार में महागठबंधन में कैसे जाते? इसीलिए नितेश कुमार कुछ भी कहें लेकिन जो सच्चाई है, वह हम लोग कहते ही रहेंगे."

इंडी गठबंधन पर दिया बयान: वहीं उन्होंने नीतीश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा कि अब अटल जी वाली बीजेपी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की स्थापना अटल जी ने ही की थी. वह सुशील मोदी को लेकर यह बात कर रहे हैं जो बीजेपी के ही नेता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कुछ भी कहें, जो सच्चाई होती है वह बीजेपी के नेता बोलते हैं. भले ही नीतीश कुमार उस बात को समझें या नहीं समझें. देश की जनता देख रही है कि इंडी गठबंधन के लोग पूरे देश में क्या कर रहे हैं, समय आने पर ऐसी राजनीति करने वाले लोगों को जनता जवाब देने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें:

अटल जी की जयंती पर विशेषः जानिए क्यों वे खुद को कहते थे 'बिहारी'

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: खुद को 'बिहारी' कहते थे वाजपेयी जी, बिहार से था खास लगाव

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: लिट्टी चोखा, अरहर की दाल, सोना चूर चावल के शौकीन थे अटल बिहारी, लाल मुनि चौबे से था गहरा नाता

जब अटल बिहारी वाजपेयी ने नीतीश कुमार को फोन कर शपथ लेने को कहा था... वह पल आज भी नहीं भूल पाए...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.