पटना : पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में पार्टी नेताओं ने पटना कार्यालय में धरना दिया. जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कई दिग्गज शामिल हुए.
राज्यपाल से गुहार
बिहार बीजेपी के दिग्गजों ने धरना देने के साथ ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को एक पत्र लिखा है. जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कार्यकर्ता बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों पर हमला कर रहे हैं और घर को आग के हवाले कर रहे हैं. कई कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है. लिहाजा इसे अभिलंब रोका जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के दृश्य को देखकर कांप जाती है रूह: संबित पात्रा
'पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या'
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जिस तरह बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. यह लोकतंत्र में ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि हमलोग आज धरना पर बैठे हैं और हम चाहते हैं कि ऐसे मामलों पर सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले और ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने से रोका जाए.
कोर्ट को लेना चाहिए संज्ञान
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जीत के बाद जिस तरह का काम टीएमसी कार्यकर्ता कर रहे हैं वो गलत है. ऐसे मामलों में कोर्ट को संज्ञान लेना जरूरी है. ताकि ममता बनर्जी की पार्टी के कार्यकर्ता मनमानी नहीं कर पाएं.
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में हिंसा की आंच पहुंची सुप्रीम कोर्ट, सीबीआई जांच की मांग
''भी जो व्यवहार चुनाव जीतने के बाद ममता बनर्जी कर रही हैं. इसकी तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉन से अगर करें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. जिस तरह आज बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या बंगाल में हो रही है वो गलत है और कोर्ट को इसपर संज्ञान लेना चाहिए. कोर्ट को ध्यान दिलाने के लिए ही आज हमलोग धरने पर बैठे हैं''-. गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री