पटना: राजधानी में बीजेपी के कुम्हरार विकास मंच ने कोरोना की लड़ाई में शामिल कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में भाजपा विधायकों ने आंगनबाड़ी सेविका, पटना नगर निगम के सफाईकर्मी, सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मीडिया कर्मियों को गुलदस्ता, गमछा, मास्क,और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन और दीघा विधायक संजीव कुमार चौरसिया सहित कई लोग मौजूद रहे.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
कुम्हरार विधानसभा के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना से बिहार को निजात दिलाने के लिए कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात कार्य किया है. इस कारण कोरोना के फैलाव को रोकने में बिहार सफल रहा. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने और अपने घरों से बेवजह नहीं निकले की अपील की है.