पटना: मोदी कैबिनेट का विस्तार (Modi Cabinet Expansion) बुधवार को हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने 43 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. कुल 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इसमें से 15 कैबिनेट मंत्री हैं.
ये भी पढ़ें- चिराग का PM मोदी से उठा भरोसा! पशुपति पारस के केंद्रीय मंत्री बनते ही पहुंचे कोर्ट
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने मोदी सरकार में बने नए मंत्रियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कई मंत्रियों को जिस तरह नई जिम्मेवारी दी गयी है, वो बिहार के लिए अच्छा है. गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास का जिम्मा मिला है, बिहार के 89 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है. निश्चित तौर पर इसका फायदा बिहार के लोगों को मिलेगा.
केंद्रीय मंत्रिमंडल में रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) को जगह नहीं मिलने को लेकर सियासत तेज है. लेकिन, इस मामले पर बीजेपी के नेता एकसुर में ये कहते नजर आ रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने अपने हिसाब से नए मंत्रियों को अपने साथ रखा है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर (Haribhushan Thakur) ने भी कहा कि ये प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है. उनको संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
वहीं, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के कैबिनेट मंत्रियों को बधाई नहीं देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे गठबंधन के सर्वमान्य नेता हैं और वो सब कुछ जानते हैं. इसलिए ऐसा कुछ कहना उचित नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री बनने पर बोले गिरिराज- 'गांव-गांव तक ले जाऊंगा PM मोदी का विजन'
बता दें कि बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) का विस्तार हो गया है. जिसमें जेडीयू कोटे से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) और दलित सेना को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले लोजपा नेता पशुपति पारस (Pashupati Paras) को जगह मिली है. वहीं, गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है.