पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने रणनीति बनाई है. इसके तहत लोगों को कम से कम घरों से निकलने को कहा जा रहा है. 'जनता कर्फ्यू' को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं.
दीघा विधायक संजीव चौरसिया लोगों को जागरूक कर रहे हैं. विधायक अपने समर्थकों के साथ लोगों के बीच जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के आह्वान को पालन करने के लिए लोगों से अनुरोध कर रहे हैं. बीजेपी नेता लोगों से थाली और ताली बजाने की भी बात कह रहे हैं. पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि हम लोग सभी से अनुरोध कर रहे हैं. 'जनता कर्फ्यू' को लेकर लोगों का समर्थन मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार की जनता को नमन जिन्होंने अभी से 'जनता कर्फ्यू' की तैयारी कर ली है- PM
पीएम ने किया है 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान
बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री कोरोना वायरस को लेकर देशवासियों को संबोधित कर रहे थे. जिसमें उन्होंने 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया था. वहीं, संजीव चौरसिया ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को स्थानीय भाषा में समझाने और बताने की कोशिश कर रहे हैं.