पटना: बिहार के सीमांचल क्षेत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली से पहले, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यालयों पर छापेमारी (NIA PFI Raid in Bihar) की. इस बीच, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा (BJP Leader Vijay Kumar Sinha) ने कहा कि बिहार में आतंकवादियों के जयचंदों के कारण आतंकवादी संगठन फलफूल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री का बिहार दौरा, जानिए क्या है मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
बिहार में अपराध पर बोले विजय सिन्हा : नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार का भाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश में आगमन हो गया और इतने बड़े षडयंत्र का पर्दाफाश हो गया. बिहार में गुंडाराज स्थापित करने में आतंकवादी, अपराधी और भ्रष्टाचारियों का गठजोड महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
''ऐसे संगठनों को संरक्षित और सुरक्षित करने के कारण बिहार पहले अपराध ग्रसित हुआ और अब आतंकवाद की ओर बढ़ रहा है. आज बिहार का सुशासन गुंडाराज में तब्दील हो गया. गौर करने वाली बात है कि सत्ता की शीर्ष पर बैठे लोग जो छोटी से छोटी बातों पर बयान देते हैं, लेकिन बिहार में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमेक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के भंडाफोड़ होने पर अपनी जुबान तक नहीं खोल पा रहे हैं.'' - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
ये भी पढ़ें: शाह का बिहार दौरा : BJP करेगी मिशन 2024 की शुरुआत, निशाने पर होंगे नीतीश
बीजेपी नेता ने कहा कि आज स्थिति है कि देश में होने वाली अधिकांश आतंकवादी घटनाओं के तार बिहार से जुड़ते हैं, लेकिन अब तक इसकी जिम्मेदारी तय नहीं हुई कि इन जड़ों को मजबूत करने में किसका योगदान है. उन्होंने पूछा है कि आखिर बिहार केा बदनाम और लज्जित करने के लिए कौन जिम्मेदार है, क्या जिम्मेदारी तय नहीं हेानी चाहिए.
अमित शाह का सीमांचल दौरा: सीमांचल के पूर्णिया में 23 सितंबर को अमित शाह की रैली है. 23 सितंबर को किशनगंज में शाम 4 बजे माता गुजरी विश्वविद्यालय में बिहार बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद किशनगंज में ही शाम 5 बजे माता गुजरी विश्वविद्यालय में बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी. 24 सितंबर को सुबह किशनगंज के सुभाष पल्ली काली माता मंदिर में पूजा करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे बीएसएफ कैंप में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.