पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के सह प्रभारी सुनील ओजा का पार्थिव शरीर गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कछवा गड़ौली धाम के पास गंगातट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि बड़े पुत्र विरल और छोटे बेटे ने दी. इस दौरान भाजपा नेता की पत्नी, बहुएं, गोद ली गई बेटी, भाजपा के सांसद, विधायक, पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अफसर भी मौजूद रहे.
भाजपा नेता सुनील ओजा पंचतत्व में विलीन: इससे पहले सुनील ओजा का पार्थिव शरीर भाजपा के झंडे में लपेटकर वाराणसी मंडुआडीह स्थित आवास गड़ौली धाम लाया गया. धाम में पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए एक घंटे तक रखा गया. अंतिम संस्कार समारोह में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण शामिल होकर उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी. इस दौरान उनके परिजनों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद ओजा का पास ही गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.
उत्तर प्रदेश में हुआ दाह संस्कार: अंतिम संस्कार में उत्तरप्रदेश भाजपा के भी अनेक वरिष्ठ नेतागण व यूपी सरकार के मंत्रीगण शामिल हुए. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सनातनी रीति-रिवाज के साथ दाह-संस्कार की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी हुई. बता दें कि ओजा को सांस लेने में तकलीफ के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में चार दिन पहले भर्ती किया गया था. जहां विगत दिन उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की सूचना के बाद बिहार सहित पूरे देश के भाजपा नेता व कार्यकर्ता शोक विह्वल हो गए थे.
ये भी पढ़ें
बिहार भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओजा का निधन, नेताओं ने जताया शोक