पटना: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर देश में बवाल मचा है. बिहार सरकार ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया है. बिहार सरकार के इस फैसले से शिवसेना काफी गुस्से में है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस मुद्दे को लेकर बिहार सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.
बिहार सरकार ने जब से सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया है, तब से शिवसेना नेता तल्ख बयान दे रहे हैं. संजय राउत ने जिस तरीके की टिप्पणी की है, उसे लेकर बिहार के नेताओं में गुस्सा है. इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि शिवसेना नेता बौखला गए हैं. बौखलाहट में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. शिवसेना नेताओं की बयानबाजी से ऐसा लगता है कि उन्ही के पार्टी के लोग सुशांत सिंह की आत्महत्या मामले में संलिप्त हों.
क्या कहा संजय राउत ने?
बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि नीतीश सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश करके बिहार चुनाव में फायदा लेना चाहते हैं. राउत ने कहा कि सीएम नीतीश संवेदनहीन हो गए हैं और उन्हें समझदारी से काम लेना चाहिए. मुंबई की पुलिस दुनिया में प्रतिष्ठित पुलिस है. महाराष्ट्र में कानून का राज है. हमारी सरकार ने किसी को कानून के ऊपर महत्व नहीं दिया. सुशांत सिंह राजपूत का पूरा मामला बेहद दर्दनाक है. हम सब चाहते हैं कि क्या हुआ, कैसे हुआ? जो सच है वो सामने आए. यह देश यही चाहता है. महाराष्ट्र के साथ बिहार अगर झगड़ता रहेगा तो मुझे लगता है कि यह ठीक नहीं है.