ETV Bharat / state

Patna Lathi Charge : सम्राट चौधरी ने PMCH को लिखा पत्र, मांगी विजय सिंह के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी - Death of BJP leader Vijay Kumar Singh

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पीएमसीएच प्रशासन को पत्र लिखकर विजय कुमार सिंह के पोस्टमार्टम का वीडियोग्राफी उपलब्ध करवाने की मांग की है. 13 जुलाई को पटना में उनकी मौत हो गई थी. वो विधानसभा मार्च में शामिल होने के लिए जहानाबाद से पटना आए थे. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी नेता सम्राट चौधीर ने पीएमसीएच अधीक्षक को लिखा पत्र
सम्राट चौधीर ने पीएमसीएच अधीक्षक को लिखा पत्र
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 6:44 PM IST

पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पीएमसीएच के अधीक्षक को पत्र लिखकर दिवंगत नेता विजय कुमार सिंह के पोस्टमार्ट का वीडियो उपलब्ध करवाने की मांग की है. पटना में 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज के दौरान बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह घायल हो गए थे. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पुलिस लाठीचार्ज में BJP नेता की मौत, सम्राट चौधरी ने कहा- 'CM पर 302 का केस करेंगे'

बीजेपी ने पीएमसीएच प्रशासन को लिखा पत्र: बीजेपी ने पुलिस की लाठीचार्ज से विजय कुमार सिंह की मौत की बात कह रही है. वहीं, पुलिस इससे इनकार कर रहा है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कॉर्डियक अरेस्ट की बात सामने आयी है. इस मामले को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर हमला कर रही है. इसी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मृतक विजय कुमार सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वीडियोग्राफी की मांग पीएमसीएच प्रशासन से की है. प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र लिखकर अस्पताल प्रशासन से डिटेल्स मांगा है.

बीजेपी की ओर से लिख पत्र ने क्या है: 'दिनांक 13 जुलाई 2023 को भाजपा द्वारा पटना में आयोजित शांतिपूर्ण जुलूस में सम्मिलित जहानाबाद के हमारी पार्टी के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह पर बिहार पुलिस द्वारा बर्बर लाठियों से प्रहार किया गया था. जिस कारण उनकी मृत्यु हो गई थी, जिसका शवपरीक्षण (पोस्टमार्टम) आपके यहां (पटना मेडिकल कॉलेज) में किया गया है. अत: आपसे अनुरोध है कि विजय कुमार सिंह के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पूरा विवरण (विडियोग्राफी) उपलब्ध करवाने की कृपा करेंगे.'

विधानसभा मार्च में शामिल होने आए थे बीजेपी नेता: बता दें कि बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बीजेपी ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की योजना बनाई. इसी कड़ी में बीजेपी ने 13 जुलाई को पटना के गांधी मैदान से लेकर विधानसभा तक शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकालने की योजना बनाई. इस मार्च में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल हुए थे. विधानसभा मार्च गांधी मैदान से निकला लेकिन पटना पुलिस ने बीजेपी के इस मार्च को डाकबंगला चौराहे पर रोक दिया. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसी दौरान विजय कुमार सिंह की तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पीएमसीएच के अधीक्षक को पत्र लिखकर दिवंगत नेता विजय कुमार सिंह के पोस्टमार्ट का वीडियो उपलब्ध करवाने की मांग की है. पटना में 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज के दौरान बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह घायल हो गए थे. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पुलिस लाठीचार्ज में BJP नेता की मौत, सम्राट चौधरी ने कहा- 'CM पर 302 का केस करेंगे'

बीजेपी ने पीएमसीएच प्रशासन को लिखा पत्र: बीजेपी ने पुलिस की लाठीचार्ज से विजय कुमार सिंह की मौत की बात कह रही है. वहीं, पुलिस इससे इनकार कर रहा है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कॉर्डियक अरेस्ट की बात सामने आयी है. इस मामले को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर हमला कर रही है. इसी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मृतक विजय कुमार सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वीडियोग्राफी की मांग पीएमसीएच प्रशासन से की है. प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र लिखकर अस्पताल प्रशासन से डिटेल्स मांगा है.

बीजेपी की ओर से लिख पत्र ने क्या है: 'दिनांक 13 जुलाई 2023 को भाजपा द्वारा पटना में आयोजित शांतिपूर्ण जुलूस में सम्मिलित जहानाबाद के हमारी पार्टी के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह पर बिहार पुलिस द्वारा बर्बर लाठियों से प्रहार किया गया था. जिस कारण उनकी मृत्यु हो गई थी, जिसका शवपरीक्षण (पोस्टमार्टम) आपके यहां (पटना मेडिकल कॉलेज) में किया गया है. अत: आपसे अनुरोध है कि विजय कुमार सिंह के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पूरा विवरण (विडियोग्राफी) उपलब्ध करवाने की कृपा करेंगे.'

विधानसभा मार्च में शामिल होने आए थे बीजेपी नेता: बता दें कि बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बीजेपी ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की योजना बनाई. इसी कड़ी में बीजेपी ने 13 जुलाई को पटना के गांधी मैदान से लेकर विधानसभा तक शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकालने की योजना बनाई. इस मार्च में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल हुए थे. विधानसभा मार्च गांधी मैदान से निकला लेकिन पटना पुलिस ने बीजेपी के इस मार्च को डाकबंगला चौराहे पर रोक दिया. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसी दौरान विजय कुमार सिंह की तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.