पटनाः बिहार की राजधानी में इनदिनों सियासी गहमागहमी बनी हुई है. एक तरफ वामदल के कन्वेंशन में विपक्षी दलों के एका को लेकर गहन मंथन हो रहा है. वहीं दूसरे तरफ सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया है कि अगर विपक्षी दल एक जुट हो जाए तो बीजेपी को 100 सीट मिलना भी मुश्किल है. इसी बीजेपी नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. इसी पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद (BJP leader Ravi Shankar Prasad) ने कहा है कि नीतीश बाबू से बिहार तो संभालता नहीं, चले हैं देश जोड़ने.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 100 से कम सीटों पर सिमट जाएगी BJP.. नीतीश के बयान पर भाजपा का पलटवार- 'अपने दम पर बनाएंगे सरकार'
नीतीश कुमार को कांग्रेस नहीं दे रही लिफ्टः बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि क्या हो गया है नीतीश बाबू को बिहार तो संभालता नहीं, बिहार तो परेशान है. आपकी पार्टी में भगदड़ मची हुई है और चले हैं देश जोड़ने के लिए. कांग्रेस लिफ्ट नहीं दे रही है. चाहे नीतीश कुमार हो या कोई और हो एक बात समझ लें.आज नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत एक बड़ी ताकत बन गई है. भारत विश्व की पांचवीं इकानमी बन गई. नीतीश बाबू आप तो ऐसे नहीं थे. आप देवगौड़ा बनना चाहते हैं, इंद्र कुमार गुजराल बनना चाहते हैं, तो ऐसे प्रधानमंत्री चार से पांच महीने से ज्यादा नहीं चलते हैं. नीतीश कुमार हो या कोई भी हो, यह जान लें कि यह देश बहुत आगे बढ़ चुका है. क्योंकि नरेंद्र मोदी पर देश की जनता पूर्ण विश्वास करती है.
"नीतीश बाबू को बिहार तो संभालता नहीं, बिहार तो परेशान है. आपकी पार्टी में भगदड़ मची हुई है और चले हैं देश जोड़ने के लिए. कांग्रेस लिफ्ट नहीं दे रही है. चाहे नीतीश कुमार हो या कोई और हो एक बात समझ लें.आज नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत एक बड़ी ताकत बन गई है. दिन में सपना देखने पर कोई मनाही नहीं है. 2014 में अलग हुए नीतीश कुमार, फिर 2019 में आए साथ-साथ, उनके एमपी में भगदड़ मची हुई है हम जानते हैं, 2024 में भी यही होगा" - रविशंकर प्रसाद, भाजपा नेता
सपना देखने में मनाही नहींः नीतीश कुमार के बया,न विपक्ष एकजुट हो जाए तो 100 सीट के अंदर बीजेपी सिमट जाएगी. इसपर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दिन में सपना देखने पर कोई मनाही नहीं है. 2014 में अलग हुए नीतीश कुमार, फिर 2019 में आए साथ-साथ, उनके एमपी में भगदड़ मची हुई है हम जानते हैं, 2024 में भी यही होगा. वह तो सब जगह यही बोलते हैं. यूपी में भी बोले, फिर अब बोल रहे हैं. इससे क्या होने वाला है. देश बदल गया है, देश के लोगों की सोच बदल गई है. पीएम पिछड़े के नेता है.पूरे देश के नेता हैं.
लालू के चक्कर में फंस गए हैं नीतीशः प्रधानमंत्री ने क्या काम किया है, इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को खाना खिलाते हैं कि नहीं. 11 करोड़ किसानों को 6 हजार खाते में जाता है. 27 लाख करोड़ रुपया गरीबों के खाते में गए हैं. 37 किमी एनएच प्रतिदिन बनती है. मैंने एक बार आग्रह किया तो पटना से रांची और हावड़ा के लिए वंदे भारत चल रही है. आज देश मोबाइल निर्माण में भारत दुनिया का दूसरा बड़ा देश बन गया है. नीतीश बाबू आपने क्या-क्या काम किया है. अपना सात निश्चय कितना निश्चय बना यह भी तो बता दें. नीतीश बाबू फंस गए हैं, लालू जी के और तेजस्वी के चक्कर में. वह प्रधानमंत्री बनने का सपना लेकर गए थे, लेकिन कोई लिफ्ट ही नहीं मिल रहा है.