पटना: मतदान के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया को बताया कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं होता है तो लव सिन्हा की जीत पक्की है. इस बयान पर बीजेपी नेता राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा को जमीनी हकीकत के बारे में कुछ पता नहीं रहता.
शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर पलटवार
उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा किसी भी बात से अवगत नहीं रहते हैं और सवालिया लहजे में कहा कि क्या ईवीएम से छेड़छाड़ करना संभव है? नित्यानंद राय ने कहा कि ईवीएम आने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष की सरकारें बनी है. ऐसे में सवाल पैदा हो ही नहीं सकता.
मतदान देखकर विपक्ष भयभीत
नित्यानंद राय ने कहा कि आज विपक्ष भयभीत है. विपक्ष ईवीएम से भयभीत नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और काम से भयभीत हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता इसीलिए अनाप-शनाप बक रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी हार पक्की है. हार की वजह से शत्रुघ्न सिन्हा जैसे नेता ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहे हैं.