पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए गए बयान से पैदा हुआ विवाद (Ramcharitmanas controversy) शांत नहीं हो रहा है. बिहार में बीजेपी लगातार शिक्षा मंत्री के बयान पर हमलावर है. बीजेपी नेता निखिल आनंद ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की तस्वीर पोस्ट कर दोनों पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता ने कहा है कि तेजस्वी एकातं में शागिर्दी प्रदान करते हैं और चंद्रशेखर को गुरू दक्षिणा में अनर्गल धार्मिक बयानबाजी पर पूरा समर्थन मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Ramcharitmanas Controversy : शिक्षा मंत्री को सदबुद्धि देने पहुंचे 'भगवान श्रीराम', कहा- 'धर्म की रक्षा करेंगे तभी..'
BJP ने एक तस्वीर पोस्ट कर साधा निशाना : बीजेपी नेता ने ट्वीट कर लिखा- गुरु गुड़, चेला चीनी. लेकिन इन दिनों गुरु ज्यादा सुर्खियां बटोर ले गया. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर आरजेडी पार्टी के नेता तेजस्वी को एकांत में शागिर्दी प्रदान करते हैं. गुरू दक्षिणा में शागिर्द ने गुरु को शिक्षामंत्री के पद से नवाजा ही, अनर्गल धार्मिक बयानबाजी पर पूरा समर्थन भी किया.'' बीजेपी ने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें, तेजस्वी और चंद्रशेखर एक दूसरे से बात कर रहे हैं.
-
गुरु गुड़, चेला चीनी।
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) January 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लेकिन इनदिनों गुरु ज्यादा सुर्खियाँ बटोर ले गया।
शिक्षामंत्री चन्द्रशेखर राजद पार्टी के नेता तेजस्वी को एकांत में शागिर्दी प्रदान करते हैं।
गुरू दक्षिणा में शागिर्द ने गुरु को शिक्षामंत्री के पद से नवाजा ही, अनर्गल धार्मिक बयानबाजी पर पूरा समर्थन भी किया। pic.twitter.com/SbW5d3qy23
">गुरु गुड़, चेला चीनी।
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) January 18, 2023
लेकिन इनदिनों गुरु ज्यादा सुर्खियाँ बटोर ले गया।
शिक्षामंत्री चन्द्रशेखर राजद पार्टी के नेता तेजस्वी को एकांत में शागिर्दी प्रदान करते हैं।
गुरू दक्षिणा में शागिर्द ने गुरु को शिक्षामंत्री के पद से नवाजा ही, अनर्गल धार्मिक बयानबाजी पर पूरा समर्थन भी किया। pic.twitter.com/SbW5d3qy23गुरु गुड़, चेला चीनी।
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) January 18, 2023
लेकिन इनदिनों गुरु ज्यादा सुर्खियाँ बटोर ले गया।
शिक्षामंत्री चन्द्रशेखर राजद पार्टी के नेता तेजस्वी को एकांत में शागिर्दी प्रदान करते हैं।
गुरू दक्षिणा में शागिर्द ने गुरु को शिक्षामंत्री के पद से नवाजा ही, अनर्गल धार्मिक बयानबाजी पर पूरा समर्थन भी किया। pic.twitter.com/SbW5d3qy23
'रामचरितमानस' पर शिक्षा मंत्री का विवादित बयान : दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने पिछले दिनों पटना में दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों का हवाला देते हुए उसे नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था. चंद्रशेखर ने कहा कि एक युग में मनुस्मृति, दूसरे युग में रामचरितमानस और तीसरे युग में गुरु गोलवरकर का 'बंच ऑफ थॉट्स' सभी देश और समाज को नफरत में बांटते हैं.
शिक्षा मंत्री के बयान पर बवाल: शिक्षा मंत्री के इस बयान से बिहार की राजनीति में बवाल मच गया. बीजेपी नेता तो शुरू से ही आक्रामक नजर आ रहे थे. लेकिन अब सत्ताधारी महागठबंधन में जेडीयू और आरजेडी आमने-सामने आ गए हैं. हालांकि विवाद बढ़ा तो पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सामने आए. उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी शिक्षा मंत्री के साथ खड़ी है और वह राम चरित मानस पर अपना बयान वापस नहीं लेंगे. राजद मंडल के लोगों को कमंडल (भगवा विचारधारा) की विचारधारा वाले लोगों से पराजित नहीं होने दे सकता.
''हमारे पास समाजवादी मूल्यों के लिए लड़ने वाले कर्पूरी ठाकुर, लोहिया जी की समाजवादी विचारधारा है. लोहिया जी ने जीवन भर समाजवादी मूल्यों के लिए संघर्ष किया. हमारे समाजवादी नेता लालू यादव बीमार हैं. अब हमारे पास कोई समाजवादी क्रांतिकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने जो रास्ता दिखाया, उस पर चंद्रशेखर राजनीति कर रहे हैं.'' - जगदानंद सिंह, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष
शिक्षा मंत्री के बयान पर क्या बोले नीतीश-तेजस्वी : भले ही शिक्षा मंत्री को अपनी पार्टी का साथ मिल गया हो. लेकिन रामचरितमानस पर दिए गए बयान पर नीतीश कुमार ने उन्हें सुना दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सब मामलों में कोई विवाद नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म मानने वाला हो, उसमें किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. जिसको जो मन करे वही पूजा करे, वही पालन करे. गेंद अब तेजस्वी के पाले में थी, जिसके बाद जब तेजस्वी से पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने अपने मंत्रियों और विधायकों को नसीहत देते हुए कहा कि वे बेमतलब के विवादित बयानों से बचें
'रामचरितमानस विवाद' - आरजेडी और जेडीयू के बीच ट्विटर वॉर : रामचरितमानस पर विवाद यहीं नहीं थमा. रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी को लेकर अब महागठबंधन में महाभारत शुरू हो गया. क्योंकि जेडीयू शिक्षा मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है, जबकि आरजेडी उनका समर्थन कर रहा है. एक बार फिर ट्विटर पर शिक्षा ने सियासी तीर छोड़े. चंद्रशेखर ने 'तेजस्वी बिहार' का नारा दिया है और इसे अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है.
'तेजस्वी बिहार' Vs 'बढ़ता बिहार, नीतीश कुमार' : चंद्रशेखर के ट्वीट का जवाब आया. जेडीयू एमएलसी और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट का जवाब दिया: बढ़ता बिहार, नीतीश कुमार. नीरज कुमार ने लालू-राबड़ी सरकार की शिक्षा स्थिति की तुलना नीतीश कुमार के शासन से की और 2005 से पहले और बाद में शिक्षा विभाग के डेटा अपलोड किए. साथ ही उन्होंने अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण के आधार पर शिक्षक छात्र अनुपात से संबंधित डेटा भी अपलोड किया.
'तेजस्वी बिहार' Vs 'बढ़ता बिहार, नीतीश कुमार' : चंद्रशेखर के ट्वीट का जवाब आया. जेडीयू एमएलसी और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट का जवाब दिया: बढ़ता बिहार, नीतीश कुमार. नीरज कुमार ने लालू-राबड़ी सरकार की शिक्षा स्थिति की तुलना नीतीश कुमार के शासन से की और 2005 से पहले और बाद में शिक्षा विभाग के डेटा अपलोड किए. साथ ही उन्होंने अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण के आधार पर शिक्षक छात्र अनुपात से संबंधित डेटा भी अपलोड किया.
चंद्रशेखर पर कार्रवाई कब? : हालांकि, भले ही तेजस्वी शिक्षा मंत्री के बयान पर खुल कर कुछ नहीं बोल रहे हों लेकिन आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने मंत्री के बयान से सहमत नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि रामचरितमानस केवल भेदभाव पैदा करने वाला ग्रंथ नहीं है. तो दूसरी तरफ, बीजेपी इस मुद्दे को हवा देने में जुटी है. बीजेपी के नेता इस मुद्दे को लेकर अभी भी शिक्षा मंत्री से माफी मांगने या मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.