पटना: महागठबंधन के घटक दलों में आपसी सहमति के बाद सीटों के बंटवारे का ऐलान हो गया है. लेकिन बीजेपी इसको लेकर लगातार हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि महागठबंधन टिकट बेचने वालों की जमात है.
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि महागठबंधन में खरीद बिक्री का खेल पिछले कई दिनों से चल रहा है. टिकट का बंटवारा भी नहीं हुआ था कि उम्मीदवार क्षेत्र में घूम रहे थे. उन्होंने कहा कि घटक दल के नेता ही आरोप लगा रहे हैं कि बड़े पैमाने पर टिकटों की खरीद बिक्री हुई है. महागठबंधन टिकट बेचने वालों का गठबंधन है.
गौरतलब है कि काफी जद्दोजहद के बाद महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर मुहल लग गई है. हालांकि नाराज नेता लगातार आरोप भी लगा रहे हैं टिकट की खरीद बिक्री की गई है. इसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू इसी को लेकर महागठबंधन पर निशाना साध रही है.