पटना: बिहार में पोस्टर को लेकर एक बार फिर जेडीयू और आरजेडी के बीच जंग छिड़ी है. आरजेडी ने नया पोस्टर जारी कर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर हमला किया है और दोनों को हत्यारा बताया है. आरजेडी के सुमो पर वार से बीजेपी खेमे में बेचैनी बढ़ गई है. बीजेपी ने इसे आरजेडी की हताशा करार दिया है.
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है है कि आरजेडी पोस्टर सियासत करके ये साबित कर रही है कि उनकी सियासत कार्टूनों के सहारे ही चल रही है. पार्टी में कार्टून भरे हैं. इधर, आरजेडी ने एक बार फिर एनडीए सरकार को खुला चैलेंज दिया है.
ये भी पढ़ें: जेल में क्षमता से अधिक कैदी रखने, बुनियादी सुविधाओं के अभाव पर HC सख्त, सरकार से मांगी रिपोर्ट
आरजेडी नेता ने दिया चैलेंज
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने जेडीयू और बीजेपी नेताओं से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि जब तक वे हमारे सवालों के जवाब नहीं देते तब तक पोस्टर के जरिए उन पर प्रहार जारी रहेगा. आरजेडी नेता ने कहा कि अगर दम है तो जेडीयू और बीजेपी हमारे इन सवालों के जवाब दे.